बकोडरमाः 22 जून। बाल अधिकार जागरूकता अभियान के तहत स्वयंसेवी संस्था समर्पण के द्वारा आज पंचायत भवन लोकाई में एकदिवसीय स्वास्थ्य एवं पोषण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक आॅफ इंडिया मरकच्चो शाखा के अधिकारी घनष्याम दास ने किया। अतिथियों में कानूनी सहायता केंद्र के बालेष्वर राम, समाजसेवी नारायण शर्मा, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे। संचालन संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने किया।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि घनष्याम दास ने कहा कि 70 प्रतिषत महिलाएं एवं किषोरियां आज ऐनिमिया के षिकार हैं। उन्होंने पौष्टिकता एवं जीवनचर्या को बेहतर करने एवं हर परेषानी में टेंषन फ्री रहने की सलाह दी। उन्होंने सरकार की ओर से मिलने वाली पोषाहार योजना एवं आंगनबाड़ी केंद्रो के सेविका व सहायिका की भुमिका पर विषेष प्रकाष डाला।
बालेष्वर राम ने कहा कि सुबह जल्दी उठना एवं यथासंभव व्यायाम करना हर किसी के लिए जरूरी है। सुबह की ताजी हवा किसी औषधी से कम नहीं है। उन्होंने किषोरियों व महिलाओं को स्वस्थ्य रहने के कई गुर बतलाये।
नारायण शर्मा ने कहा कि साफ हाथ में दम है, इसलिए खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से दोनों हाथ अवष्य धोना चाहिए। चुंकि, हाथों के जरिये ही ज्यादा किटाणु, विषाणु और जीवाणु हमारे पेट में पहुंचता है।
कार्यक्रम में इंदरवा एवं लोकाई पंचायत के गांवों में गठित किषोरी क्लबों एवं महिला मंडलों के सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में किषोरियों के लिए कई खेल-कूद, वाद-विवाद, गीत-संगीत, प्रष्नातरी, लेखन आदि कार्यक्रम किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम समन्वयक आषीष कुमार, सुनिता देवी, बसंती देवी, मेरियन सोरेन, करिष्मा कुमारी, प्रिंयका कुमारी, काजल कुमारी, रिंकी कुमारी, ज्योति कुमारी, पूनम कुमारी, नीतु कुमारी, राहूल, राजेष, कविता कुमारी, मधु, आरती, चांदनी, रानी, यषोदा, टिंकी सहित 60 लोगों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment