आम जनों की आवाज बनने एवं सफलतापूर्वक जनवकालत अभियान चलाने के लिए संस्था समर्पण को
स्लेब्रेटिंग एक्सेलेंस ग्लोबल अवार्ड 2013 से नवाजा गया। कल होटल ग्रीन हाॅरिजन, रांची में आयोजित एक समारोह में यह अवार्ड प्लान इंडिया की ओर से संस्था को दिया गया। इस अवार्ड व सम्मान पर कई समाजसेवियों ने संस्था को बधाई दिया है।
No comments:
Post a Comment