Sunday, June 29, 2014

समर्पण को मिला स्लेब्रेटिंग एक्सेलेंस ग्लोबल अवार्ड 2013

आम जनों की आवाज बनने एवं सफलतापूर्वक जनवकालत अभियान चलाने के लिए  संस्था समर्पण को
स्लेब्रेटिंग एक्सेलेंस ग्लोबल अवार्ड 2013 से नवाजा गया। कल होटल ग्रीन हाॅरिजन, रांची में आयोजित एक समारोह में यह अवार्ड प्लान इंडिया की ओर से संस्था को दिया गया। इस अवार्ड व सम्मान पर कई समाजसेवियों ने संस्था को बधाई दिया है।

Tuesday, June 24, 2014

चेहाल गांव में किसानों का एकदिवसीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण षिविर का आयोजन

जयनगरः 24 जून। स्वयंसेवी संस्था समर्पण द्वारा चेहाल गांव में किसानों का एकदिवसीय आधारस्तरीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्यू विकास किसान क्लब के सदस्यों के अलावे गांव के दर्जनों किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया अंजू देवी ने किया। मौके पर किसान क्लब का कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीएम भास्कर मृधा थे। उन्होंने आत्मा एवं कृषि विभाग से जुड़े योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी देते हुए कहा कि गांव का विकास लाल-पीला या हरा कार्ड से नहीं बल्कि, श्रम करने से होगा। उन्होंने कहा कि भोजन किसी फैक्ट्री में नहीं, खेत में पैदा होता है। उन्होंने श्रीविधि तरीके से खेती करने, ग्राम कोष को बढ़ाने, ग्राम कोष को आपस में लेन-देन करने, केसीसी का लाभ लेने, बीजोपचार करने एवं मिट्टी जांच करने के बाद ही खेती करने की सलाह दी। 


विषय प्रवेष कराते हुए संस्था सचिव इन्द्रमणि ने कहा कि किसानों को जागरूक व संगठित करने, सरकार की ओर से चलायी जा रही दर्जनों योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं खेती के क्षेत्र में आये बदलाव व तकनीक की जानकारी से किसानों को लैस करने के उद्देष्य से गांव-गांव में किसान क्लब का गठन किया जा रहा है। किसान क्लब सक्रिय हुआ तो हरित क्रांति आने में देर नहीं लगेगा।

मुखिया अंजू देवी ने कहा कि श्रीविधि से खेती करने में डेढ़ से दो गुणा ज्यादा उपज होता है। वहीं सरकार की ओर से प्रोत्साहन राषि भी मिलता है। किसानों को इसका लाभ लेना चाहिए।
समाजसेवी नारायण शर्मा ने सरकार की गलत नीतियों एवं किसानों की उपेक्षा के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में क्लब के संचालन के तरीके, क्लब को मदद करने वाली संस्थाओं का विवरण, सफलता के मंत्र, वितीय रख-रखाव के तरीके, बैठक पंजी का संधारण आदि बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी।

Sunday, June 22, 2014

स्वास्थ्य एवं पोषण मेला का आयोजन

बकोडरमाः 22 जून। बाल अधिकार जागरूकता अभियान के तहत स्वयंसेवी संस्था समर्पण के द्वारा आज पंचायत भवन लोकाई में एकदिवसीय स्वास्थ्य एवं पोषण मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक आॅफ इंडिया मरकच्चो शाखा के अधिकारी घनष्याम दास ने किया। अतिथियों में कानूनी सहायता केंद्र के बालेष्वर राम, समाजसेवी नारायण शर्मा, सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे। संचालन संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने किया। 
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि घनष्याम दास ने कहा कि 70 प्रतिषत महिलाएं एवं किषोरियां आज ऐनिमिया के षिकार हैं। उन्होंने पौष्टिकता एवं जीवनचर्या को बेहतर करने एवं हर परेषानी में टेंषन फ्री रहने की सलाह दी। उन्होंने सरकार की ओर से मिलने वाली पोषाहार योजना एवं आंगनबाड़ी केंद्रो के सेविका व सहायिका की भुमिका पर विषेष प्रकाष डाला।
बालेष्वर राम ने कहा कि सुबह जल्दी उठना एवं यथासंभव व्यायाम करना हर किसी के लिए जरूरी है। सुबह की ताजी हवा किसी औषधी से कम नहीं है। उन्होंने किषोरियों व महिलाओं को स्वस्थ्य रहने के कई गुर बतलाये। 
नारायण शर्मा ने कहा कि साफ हाथ में दम है, इसलिए खाना खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से दोनों हाथ अवष्य धोना चाहिए। चुंकि, हाथों के जरिये ही ज्यादा किटाणु, विषाणु और जीवाणु हमारे पेट में पहुंचता है। 
कार्यक्रम में इंदरवा एवं लोकाई पंचायत के गांवों में गठित किषोरी क्लबों एवं महिला मंडलों के सदस्यों ने भाग लिया। 
 कार्यक्रम के दूसरे सत्र में किषोरियों के लिए कई खेल-कूद, वाद-विवाद, गीत-संगीत, प्रष्नातरी, लेखन आदि कार्यक्रम किये गये।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम समन्वयक आषीष कुमार, सुनिता देवी, बसंती देवी, मेरियन सोरेन, करिष्मा कुमारी, प्रिंयका कुमारी, काजल कुमारी, रिंकी कुमारी, ज्योति कुमारी, पूनम कुमारी, नीतु कुमारी, राहूल, राजेष, कविता कुमारी, मधु, आरती, चांदनी, रानी, यषोदा, टिंकी सहित 60 लोगों ने भाग लिया। 

Saturday, June 21, 2014

सनराईज किसान क्लब का उद्घाटन एवं क्लब के सदस्यों को आधारस्तरीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण

जयनगर: 21 जून। स्वयंसेवी संस्था समर्पण एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में भुईयांटोला-कटिया गांव में गठित सनराईज किसान क्लब का उद्घाटन उपमुखिया सहदेव यादव ने किया। वहीं दूसरे सत्र में उ0 प्रा0 वि0 भुईयांटोला के प्रागंण में क्लब के सदस्यों को आधारस्तरीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण षिविर में जिप सदस्य रेखा देवी, जिला कृषि विभाग के हरिष कुमार सिंह, मुखिया महेष राम, अरूण कुमार, समाजसेवी नारायण शर्मा, संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू एसएमएस प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे। 
जिला कृषि विभाग के हरिष कुमार सिंह ने कृषि विभाग एवं आत्मा से संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। उन्होंने कहा कि जिले में सूक्ष्म सिंचाई योजना संचालित है जिसमें किसानों के लिए 90 प्रतिषत अनुदान दिया जाता है। उन्होंने कम पानी व कम पूंजी में अत्यधिक उपज लेने के लिए प्रोनटीबल स्प्रींगल एवं मिनि स्प्रींगल का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने टपक सिंचाई योजना की महता पर भी प्रकाष डाला। 
एसएमएस प्रमोद कुमार ने श्रीविधि से खेती करने एवं बैंकों से जुड़ने की सलाह दी। जिप सदस्य रेखा देवी ने कहा कि किसान ही हमारे देष की रीढ़ हैं और खेत हमारे लिए स्वरोजगार का एक प्रमुख साधन है। उन्होंने महानगरों में जाकर नौकरी करने के बजाय अपने खेत पर ही मेहनत करने की सलाह दी। 
समाजसेवी नारायण शर्मा ने कहा कि किसानों के जगने से विभाग भी सक्रिय हुए हैं। विभाग की योजनाएं क्षेत्र में पहुंचने लगी है। उन्होंने खेती को बढ़ावा देने के लिए तकनीक का सहारा लेने, मिट्टी जांच कराने, बीजोपचार कराने, कृषि विज्ञान केंद्र से संबंध स्थापित करने की सलाह दी। 
संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने किसान क्लब के उद्देष्यों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि  क्षेत्र में हरित क्रांति लाने के उद्देष्य से गांव-गांव में किसान क्लब का गठन किया जा रहा है। लेकिन, गठन या प्रषिक्षण मात्र से हरित क्रांति नहीं आयेगा बल्कि, क्लब को अपनी भूमिका में आना होगा। संबंधित विभागों से सहयोग व संबंध बनाते हुए योजनाओं को गांव में उतारना होगा। 
क्लब के सदस्यों को क्लब के रख-रखाव, संचालन के तरीके, विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी, क्लब की सफलता के मूलमंत्र, वितीय समावेषन, मौसमानुसार खेती के विवरण, पषुपालन, मतस्य, उघान, डेयरी, बानगी आदि के लाभ आदि को लेकर जानकारी दी गई। 
षिविर में मुख्य रूप से क्लब के सचिव जीतन पंडित, कोषाघ्यक्ष बिनोद भुईयां, वार्ड सदस्य राधा देवी, मोनू कुमार, महेन्द्र यादव, बसंत, दुलारचन्द्र राम, महेन्द्र यादव, राजेन्द्र, बसंती देवी, निरजा देवी, शारदा देवी सहित गांव के दर्जनों किसान उपस्थित थे। 


Wednesday, June 18, 2014

तरवन गांव में गठित हरि ओम किसान क्लब का उद्घाटन

जयनगर: 18 जून। स्वयंसेवी संस्था समर्पण एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में तरवन गांव में गठित हरि ओम किसान क्लब का उद्घाटन मुखिया अंजु देवी ने किया। वहीं दूसरे सत्र में किसान क्लबों के सदस्यों को आधारस्तरीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण भी दिया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डीडीएम भास्कर मृधा ने कहा कि किसान जितना जगेंगे उतना ही हमारा यह गांव, समाज व देष आगे बढे़गा। उन्होंने किसानों को श्रीविधि से खेती करने, बैंकों एवं अन्य संबंधित विभागों से आर्थिक व तकनीकी सहयोग लेकर आगे बढ़ने की बात कही। 
संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि किसान ही हमारे देष की रीढ़ हैं। किसान क्लब जहां सक्रिय हुआ वहां सुखाड़ व अकाल का सामना नहीं करना पड़ा है। उन्होंने किसान क्लब के संचालन एवं विभिन्न विभागों से सहयोग लेने के तरीकों पर प्रकाष डाला।
मुखिया अंजू देवी ने कहा कि आज सबसे ज्यादा उपेक्षित किसान और दिग्भ्रमित युवा वर्ग है। उन्हें इस दषा से उबारने के लिए ही संस्था द्वारा इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने संस्था के द्वारा किये गये पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज नये-नये तरीकों व तकनीकों का सहारा लेकर खेती करने की जरूरत है। 
षिविर में मुख्य रूप से श्यामसुन्दर यादव, बसंत कुमार यादव, कार्यक्रम समन्वयक आषीष कुमार, समाजसेवी नारायण शर्मा, शमीम अंसारी, गजाधर यादव, सरयू यादव, किसून यादव, बंसती देवी, शांति देवी, आरती देवी सहित गांव के दर्जनों किसान उपस्थित थे। 

Tuesday, June 17, 2014

हमारा अस्तित्व किसानों के बदौलत ही है-मुखिया अंजनी देवी

जयनगर: 16 जून। स्वयंसेवी संस्था समर्पण एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में करियावां गांव में गठित मां भवानी किसान क्लब का कार्यालय का उद्घाटन मुखिया अंजनी देवी ने फीता काटकर किया। साथ ही, उ0 म0 विधालय परिसर में क्लब के सदस्यों का आधारस्तरीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण भी दिया गया। मौके पर समर्पण के सचिव इन्द्रमणि साहू, कार्यक्रम समन्वयक आषीष कुमार, समाजसेवी नारायण शर्मा आदि उपस्थित थे। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया अंजनी देवी ने कहा कि किसान अन्नदाता है। हमारा अस्तित्व किसानों के बदौलत ही है। लेकिन, आज की तारीख में किसान ही सबसे ज्यादा उपेक्षित है। उन्होंने सरकार की ओर से चलायी जा रही कृषि एवं कल्याणकारी योजनाओं को गांव तक लाने एवं क्लब को माॅडल बनाने की बात कही। 
संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि खेतों और खलिहानों के जरिए किसानों के चेहरे पर हरियाली व खुषहाली लाने के मकसद से गांव-गांव में किसान क्लब का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान ही देष का रीढ़ है। किसान क्लब को संस्था, बैंक और नाबार्ड द्वारा समय-समय पर आर्थिक, तकनीकी व वैचारिक सहयोग प्रदान करेगी। 
समाजसेवी नारायण शर्मा एवं मोनू कुमार ने कहा कि आज जनसंख्या तेजी से बढ़ रहा है वहीं, जमीन के टुकड़े-टुकड़े में हो रहे हैं। इस परिस्थिति में हम कैसे कम पूंजी, कम पानी, कम संसाधन, कम परिश्रम में ज्यादा फसल उगायेंगे इसे सीखने की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि किसान क्लब यदि अच्छा काम किया तो भुख से एक भी आदमी नहीं मरेगा। 
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में क्लब के सदस्यों को क्लब के संचालन के तरीके, सक्रिय किसान क्लब के मानक, सफलता पाने के मूलमंत्र, कल्ब के रख-रखाव, लेखा-जोखा, पत्राचार एवं अन्य वितीय संस्थानों के साथ जुड़ाव आदि बिन्दुओं पर प्रषिक्षित किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोलेष्वर सिंह, क्लब के सचिव मिथलेष कुमार राणा, अध्यक्ष सरयू प्र0 शर्मा, भवानी यादव, गौरवा देवी, मीना देवी, सुमन्ती देवी, देवन्ती देवी, विरेन्द्र यादव, मंगन यादव, हरि राणा, रामा राणा, चतुरी राणा, मुंषी यादव, चीतो राणा, बलराम कुमार, रविन्द्र आदि ने भाग लिया। 

Sunday, June 15, 2014

निःषुल्क एवं अनिवार्य षिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 तथा अन्य सरकारी योजनाओं-नीतियों को लेकर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन

कोडरमाः 15 जून। बाल अधिकार जागरूकता अभियान के तहत स्वयंसेवी संस्था समर्पण के द्वारा आज स्थानीय वर्णवाल सेवा सदन में निःषुल्क एवं अनिवार्य षिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 तथा अन्य सरकारी योजनाओं-नीतियों को लेकर एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में कोडरमा, जयनगर एवं मरकच्चो के एसएमसी के सदस्यों, पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं अन्य समाजसेवियों की भागीदारी रही। 
जयनगर से आये समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए आरटीई-2009 लाया गया है लेकिन, चार साल के बाद भी जिला में यह पूर्णतः लागू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्राईवेट स्कूलों की मनमानी बढ़ गई है। इसके अंकुष लगाने लिए जनता और प्रषासन को आगे आना चाहिए। 
बैंक आॅफ इंडिया के अधिकारी घनष्याम दास ने कहा कि षिक्षा के क्षेत्र में अनाप-षनाप पैसे खर्च किये जा रहे हैं पर नतीजे कोई खास नहीं आ रहे हैं। आज सबसे ज्यादा दलित और गरीब समुदाय के बच्चे उपेक्षित हैं। सैंकड़ों की संख्या में बच्चे आज भी होटलों, गैरजों, ढाबों और हम जैसे बाबूओं के घरों में कार्य कर रहे हैं। कोडरमा में बाल संरक्षण से संबंधित नीतियों-नियमों की अनदेखी हो रही है। इसके लिए हम सभी जिम्मेवार हैं।  उन्होंने लोगों को गलत को गलत और सही को सही बोलने और लिखने की सलाह दी। 
डालसा के बालेष्वर राम ने कहा कि हम सभी समाज के वाहक हैं। हमें एक अच्छे विचारधारा से  लैस होने और सामाजिक परिवर्तन की दिषा में सक्रिय होने की जरूरत है। उन्होंने रिजल्ट आॅरियेंटेंड कार्यक्रम करने पर बल दिया। 
समाजसेवी दिनेष रविदास ने कहा कि सरकारी योजनाएं जमीन पर नहीं बल्कि, हवा में संचालित हो रही है। इसके लिए उन्होंने सबों को नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए नियमित माॅनिटरिंग व निगरानी बनाये रखने की बात कही।
अधिवक्ता षिवनंदन शर्मा ने कहा कि जब तक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी या षिक्षक के बच्चे अपने नजदीक के सरकारी विधालय में नहीं पढंेगे तबतक सरकारी विधालयों की स्थिति नहीं सुधरने वाला। उन्होंने सरकारी विधालयों को दुरूस्त करने एवं प्राईवेट विधालयों की मनमानी रवैयों के खिलाफ लोगों को एकजूट होने एवं संबंधित अधिकारियों को ज्ञांपन सौंपने या फिर न्यायलय में मामले को ले जाने की बात कही।   
मौके पर उच्चाधिकारियों एवं संबंधित आयोग को समाज के सभी सवालों को लेकर समय-समय पर ज्ञांपने सौपने, लापरवाह षिक्षकों एवं अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, योजनाओं और नीतियों के अनुपालन में नियमित निगरानी करने, योजनाओं को ंपारदर्षी एवं अधिकारियों को जबावदेह बनाने के लिए अधिकाधिक सूचनाधिकार का प्रयोग करने, आंगनबाड़ी एवं स्कूलों के संचालन में सहयोग करने, छोटे-छोटे स्तर पर ग्रामीण बैठक कर लोगों को जागरूक करने, नगर पंचायत के सभी दलित व उपेक्षित मुहल्लों के बच्चों को षिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ने सहित अगामी तीन माह का कार्ययोजना निर्माण किया गया। 
सेमिनार में मुख्य रूप से अधिवक्ता रीना कुमारी, कानुनी सलाहकार तुलसी कुमार, पुर्व मुखिया बासो दास, वार्ड सदस्य रघुनाथ दास, वार्ड पार्षद अमित अनुराग, दुलारचंद्र राम, बसंती देवी, मीना देवी, सुनिता देवी, मनोज साव, राजेन्द्र दास, बिनोद दास, रामावतार सिंह, सिकेन्द्र यादव, नारायण शर्मा, महावीर दास, आषीष कुमार, संजीत पासवान, रिजवान अंसारी, आरटीआई कार्यकर्ता विजय यादव, संतोष, रामदेव, लोकेष, नितेष पाल सहित 40 लोगों ने भाग लिया। 
संचालन व विषय प्रवेष संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू एवं धन्यवाद ज्ञांपन मेरियन सोरेन ने किया।


Thursday, June 12, 2014

देष एवं राज्य के मानव विकास में बड़ी रूकावट बाल श्रम

कोडरमाः 12 जून। विष्व बालश्रमरोधी दिवस के मौके पर सुन्दरनगर स्थित समर्पण कार्यालय में क्रेज के सदस्यों के साथ बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता षिवनंदन कुमार शर्मा ने की। बैठक में जिला में व्याप्त बाल श्रमिकों की समस्या एवं प्रषासन द्वारा बाल श्रमिकों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे मात्र कागजी कार्रवाई को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में चर्चा किया गया कि बाल श्रम एक सामाजिक समस्या है तथा देष एवं राज्य के मानव विकास में बड़ी रूकावट है। लेकिन, कोडरमा एवं कोडरमा के बाहर आज सैकड़ों की संख्या में कोडरमा के बच्चे होटलों, ढाबों, कारखानों, ईट भट्ठों, क्रषरों एवं अधिकारियों एवं अन्य बाबूओं के घरों में घरेलू नौकर के रूप में नियोजित हैं। इसकी रोकथाम के लिए कानून है लेकिन, अधिकारियों एवं समाज के लोगों में संवेदनषीलता के अभाव के कारण आज यह धंधा बेरोकटोक जारी है। बैठक में अभी हाल ही में बंगलूरू से लाये गये बच्चों को पुर्नवासित नहीं किये जाने का भी मामला उठाया गया। वहीं, जिला में बाल कल्याण समिति मार्च 2013 से स्थगित रहने, जिला में समेकित बाल संरक्षण योजना का सही अनुपालन नहीं होने, बाल व्यापार से संबंधित एक भी मामला समाज कल्याण विभाग में नहीं होने, निःषुल्क एवं अनिवार्य षिक्षा अधिकार अधिनियम आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई। बैठक में योजनाओं को सही तरीके से अनुपालन कराने, कोडरमा को बालश्रम मुक्त बनाने, टोल फ्री नं0 18003456526 का अधिकाधिक प्रयोग व प्रसार करने सहित कई निर्णय लिये गये। 
बैठक में समर्पण के सचिव इन्द्रमणि साहू, बसंती देवी, कल्याण फाउंडेषन के मेरियन सोरेन, विजय यादव, मोनू कुमार, आदित्य नंदन शर्मा, आषीष कुमार, मंजू देवी, सुनिता देवी आदि उपस्थित थे। 

संगठित रहने से निकाला जा सकता है सभी समस्याओं का समाधान - एलडीएम सुषील कुमार

जयनगरः 12 जून। स्वयंसेवी संस्था समर्पण एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में बृहस्पतिवार को बिगहा में जय बजरंग किसान क्लब का एकदिवसीय आधारस्तरीय परिचयात्मक प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एलडीएम सुषील कुमार, विषिष्ठ अतिथि डीडीएम नाबार्ड भास्कर मृधा, वार्ड सदस्य हरी शंकर गिरि एवं संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू आदि उपस्थित थे। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलडीएम सुषील कुमार ने कहा कि पूंजी और तरक्की के लिए केसीसी एक अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि संगठित रहने से सभी समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि एक लाख रूपये तक का लोन लेने के लिए जमीन का रसीद की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जानकारी ही इंसान का सबसे बड़ा पूंजी है। उन्होंने पुराने तरीके से खेती करने की परंपरा को छोड़ने, खरीफ फसल के लिए ऋण लेने, केसीसी के लिए आवेदन करने एवं डिफाॅल्टर नहीं होने की सलाह दी। 
डीडीएम भास्कर मृधा ने कहा कि लोग आज लालच में ठगी के षिकार हो रहे हैं। कई एनजीओ भी इसमें शामिल हैं जो ठगी का धंधा कर रहे हैं। क्लब को चाहिए कि वे ऐसे संस्थाओं की पहचान करें और उन्हें बाहर का रास्ता दिखायें। उन्होंने क्लब की महता, नियम-कानून, क्लब को मिलनेवाली सुविधाओं, कार्य पद्धति आदि की चर्चा करते हुए कहा कि समय की मांग के अनुरूप अब लोगों की सोच व कार्य पद्धति में भी बदलाव लाने की जरूरत है। उन्होंने कम पूंजी, कम लागत, कम परिश्रम, कम संसाधन और कम पानी में अधिक से अधिक फसल लेने के लिए श्रीविधि पद्धति को अपनाने पर बल दिया गया। 
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में संस्था सचिव इन्द्रमणि ने क्लब के संचालन के तरीके, सक्रिय किसान क्लब के मानक, सफलता पाने के मूलमंत्र, कल्ब के रख-रखाव, लेखा-जोखा, पत्राचार एवं अन्य वितीय संस्थानों के साथ जुड़ाव आदि बिन्दुओं पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम में कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 
षिविर में मुख्य रूप से कल्ब के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह, सचिव अरूण कुमार सिंह, रविन्द्र गिरि, सुरेन्द्र गिरि, उपेन्द्र गिरि, दिनेष गिरि, सतीष सिंह, भुवनेष्वर यादव, सुरेष पासवान, अनुपमा कुमारी, सिद्धेष्वर गिरि, यमुना पासवान, अनिल सिंह, उमुष यादव, एतवारी गिरि, जीवलाल पासवान, रमेष यादव, अजय कुमार सिंह, चोली पासवान, सुनिल पासवान आदि ने भाग लिया।

Tuesday, June 10, 2014

रेभनाडीह में कृष्णा किसान क्लब का एकदिवसीय आधारस्तरीय परिचयात्मक प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जयनगर (कोडरमा) 10 जून। स्वयंसेवी संस्था समर्पण एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को उ0 म0 वि0 रेभनाडीह में कृष्णा किसान क्लब का एकदिवसीय आधारस्तरीय परिचयात्मक प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एलडीएम सुषील कुमार, विषिष्ठ अतिथि डीडीएम नाबार्ड भास्कर मिर्धा उपमुखिया सीमा देवी एवं संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू आदि उपस्थित थे। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एलडीएम सुषील कुमार ने कहा कि पुराने तरीके से खेती करना लाभप्रद नहीं है। उन्होंने कहा कि आय का सबसे अच्छा स्रोत खेती है। बेहतर खेती करने के लिए पूंजी की आवष्यकता होती हैं जिसके लिए किसानों को हर कदम पर बैंक मदद प्रदान करता है। उन्होंने खरीफ फसल के लिए ऋण लेने, केसीसी के लिए आवेदन करने एवं डिफाॅल्टर नहीं होने की सलाह दी। 
डीडीएम भास्कर मिर्धा ने क्लब की महता, नियम-कानून, क्लब को मिलनेवाली सुविधाओं, कार्य पद्धति आदि की चर्चा करते हुए कहा कि समय की मांग के अनुरूप अब लोगों की सोच व कार्य पद्धति में भी बदलाव लाने की जरूरत है। समय तकनीक का है। कम पूंजी, कम लागत, कम परिश्रम, कम संसाधन और कम पानी में अधिक से अधिक फसल लेने की जरूरत है। इसके लिए श्रीविधि पद्धति को अपनाने पर बल दिया गया। 
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में संस्था सचिव इन्द्रमणि ने क्लब के संचालन के तरीके, सक्रिय किसान क्लब के मानक, सफलता पाने के मूलमंत्र, कल्ब के रख-रखाव, लेखा-जोखा, पत्राचार एवं अन्य वितीय संस्थानों के साथ जुड़ाव आदि बिन्दुओं पर प्रकाष डाला। कार्यक्रम में कुल 45 प्रतिभागियों ने भाग लिया। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, सचिव संतोष यादव, बिनोद कुमार, कार्यक्रम समन्वयक आषीष कुमार, महादेव यादव, मुरली यादव, अषोक यादव, षिव नारायण शर्मा, संजीत कुमार, महादेव यादव, अरूण कुमार, मनोज यादव, सोनी कुमारी, बसंती देवी, देवन्ती देवी आदि की भूमिका सराहनीय रही।

Thursday, June 5, 2014

बाल विकास परियोजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं का जमीनीकरण हेतु कार्ययोजना निर्माण कार्यषाला का आयोजन

कोडरमाः 5 जून। स्वयंसेवी संस्था समर्पण के द्वारा आज लोकाई पंचायत भवन में समुदाय आधारित संगठनों के साथ बाल विकास परियोजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं का जमीनीकरण हेतु कार्ययोजना निर्माण कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बालेष्वर राम, विषिष्ठ अतिथि खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के कोलेष्वर गोप, खेल प्रतिभा खोज से जुड़े अषोक कुमार, अधिवक्ता षिव नंदन कुमार शर्मा, समाजसेवी नारायण शर्मा आदि उपस्थित थे। 
कार्यषाला को संबोधित करते हुए बालेष्वर राम ने कहा कि समुदाय की भागीदारी के बगैर सरकार की कोई भी योजना सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं को पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ सेवा देने की अपील की। उन्होंने ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के दिन मिलने वाली सेवाओं के प्रति जागरूक होने, समय-समय पर इसकी समीक्षा करते रहने, पंचायत जनप्रतिनिधियों की ओर से निरंतर देखरेख करने, सेवाओं में पारदर्षिता बनाये रखने एवं समुदाय को अपनी जवाबदेही सुनिष्चित करने की बात कही। 
खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के कोलेष्वर गोप ने समेकित बाल विकास परियोजना के उद्दष्यों पर प्रकाष डालते हुए कहा कि इस परियोजना को एक सरकारी योजना की तरह न समझंे बल्कि, इसे अपने गांव-घर को सेवा करने का अवसर की तरह देखें। उन्होंने बच्चों के बचपन के साथ खिलवाड़ नहीं करने, लड़का-लड़की में भेदभाव नहीं करने, बच्चों एवं बच्चों की मां को समुचित देखरेख करने की बात कही। उन्होंने खेल प्रतिभा खोज पर भी प्रकाष डाला। 
अधिवक्ता षिवनंदन कुमार शर्मा ने कहा कि आंगनाबाड़ी सेविका बच्चों के लिए दूसरी मां के समान है। एक मां जन्म देती है और गौद में रखती-पालती है तो दूसरी मां उसकी बुनियाद को मजबूत बनाने का काम करती है। इसलिए इसमें पूरी ईमानदारी और लगन की आवष्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज में उन्हीं को मान-सम्मान और पहचान मिलती है जो पूरी सच्चाई और ईमानदारी के साथ अपनी भूमिका निभाते हंै। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों को माॅडल बनाने के लिए सबों की भूमिका जरूरी है। 
कार्यक्रम में समेकित बाल विकास परियोजना के तहत मिलने वाली सुविधाओं, विभाग व समाज की ओर से होने वाली परेषानियों एवं महिला मंडल, युवा क्लब, किषोरी क्लब, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति, माता समिति एवं निगरानी समिति आदि की भूमिका को लेकर गंभीर चर्चा हुई। मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कहा कि विभाग की ओर से हमें कम राषि मिलती है, जबकि, बाजार मूल्य उससे ज्यादा रहता है। जिस वजह से मेनू के हिसाब से टीएचआर करने में परेषानी होती है। सेविकाओं ने बताया कि केंद्र पर वजन मषीन नहीं रहने के कारण ग्रोथ चार्ट भरने में भी परेषानी हो रही है। विभाग को सारी सूचना रहने के बावजूद भी कोई साकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाती है। 
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कार्ययोजना बनाई गई। अच्छे आंगनबाड़ी सेविका या माॅडल आंगनबाड़ी को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित करने सहित अन्य कई निर्णय लिये गये। कार्यषाला में मुख्य रूप से बसंती देवी, कार्यक्रम समन्वयक आषीष कुमार, बबीता देवी, सोनी देवी, संध्या राय, सबिता देवी, लीलावती देवी, पुरनी देवी, विजय राम, अषोक यादव, मोनू कुमार, करिष्मा कुमारी, प्रियंका कुमारी, पुनम कुमारी, अंजली कुमारी, रजनी देवी, बबीता देवी, कैलाष भुईयां सहित दर्जनों सहायिका, पंचायत जनप्रतिनिधि, महिला मंडल एवं किषोरी कल्ब के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जागो फाउंडेषन का विषेष सहयोग रहा।
संचालन संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू एवं धन्यवाद ज्ञांपन मेरियन सोरेन ने किया।