Saturday, November 19, 2016

हमसभी बच्चों को हिफाजत व सुरक्षा देने केलिए जिम्मेदार बने- उपायुक्त संजीव कु बेसरा

संस्था समर्पण की ओर से चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत आज उपायुक्त संजीव कु बेसरा की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में मानव श्रृखला बनाया गया।
मौके पर उपायुक्त श्री बेसरा ने चाइल्ड लाइन के बच्चों से अपने हाथों में दोस्ती बैंड बंधवाया इसके बाद फिर बारी बारी सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मियों व  मिडिया कर्मियों ने अपने हाथों में दोस्ती बैंड बंधवाकर  बच्चों का हिफाजत करने, सुरक्षा देने, चाइल्ड लाइन का हिस्सा बनने एवं बच्चों को मान प्यार देने का संकल्प दोहराया । उपायुक्त ने कहा कि यह काम शिर्फ समर्पण का नहीं हैं  बल्कि हमसभी का है । हम सभी बच्चों को हिफाजत व सुरक्षा देने केलिए जिम्मेदार बने. इसके बाद फिर बारी बारी सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मियों व  मिडिया कर्मियों ने अपने हाथों में दोस्ती बैंड बंधवाकर  बच्चों का हिफाजत करने, सुरक्षा देने, चाइल्ड लाइन का हिस्सा बनने एवं बच्चों को मान प्यार देने का संकल्प दोहराया । 

उपायुक्त श्री बेसरा ने समर्पण के द्वारा किये जा रहे प्रयासों का सराहना करते हुए कहा कि यह काम शिर्फ समर्पण का नहीं हैं  बल्कि हमसभी का है। हमसभी बच्चों को हिफाजत व सुरक्षा देने केलिए जिम्मेदार बने। इसके पूर्व चाइल्ड लाइन के टीम कोडरमा थाना सीडब्लूसी , डीसीपीयु, जेजेबी, समाज कल्याण,  कल्याण शाखा, जिला शिक्षा अधिक्षक का कार्यालय,  उपविकास आयुक्त का कार्यालय एवं पुलिस अधिक्षक का कार्यालय में जाकर पदाधिकारियों से भेंट, कार्यालय का भ्रमण एवं बाल श्रृखला बनाया गया एवं संकल्प कराकर कहा गया कि यदि कोई बच्चा मानसिक, आर्थिक, शारीरिक एवं भावनात्मक रुप से शोषित व प्रताड़ित हो रहा, बाल विवाह हो रहा हो,बाल श्रम कराया जा रहा हो ,बाल योन शोषण के शिकार हो या उन्हें न्याय की जरूरत हो, बाल व्यापार या बाल तस्करी हो रहा हो या होने वाला हो,कोई बच्चा बीमार और अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो,कोई बच्चा छूट गया हो या गुम हो गया हो,कोई बच्चा पिट रहा हो, कानूनी विवाद में उलझे हुए हो, आपदा में फंसे हो ,ऐसे बच्चे मिले तो 1098 पर काॅल करें . 

Saturday, November 12, 2016

kharidih school में MDM में सुधार एव अनुशासन में वृद्धि.

 SMC, childline koderma & Samarpan के प्रयास से kharidih school में MDM में सुधार एव अनुशासन में वृद्धि....