Saturday, April 18, 2015

खुषबू हो हर फूल में, बच्चें हों स्कूल में.................

स्कूल प्रबंधन समिति भुईयांटोला, लोकाई एवं समर्पण के संयुक्त तत्वावधान में विधालय चलें-चलायें अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी।
रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापिका संपदा मिश्रा एवं समर्पण के मेरियन सोरेन ने किया। रैली के माध्यम से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने, छिजित बच्चों के नामांकन कराने एवं विधालय के बेहतर संचालन में मदद करने का अनुरोध किया गया। सभी बच्चे हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ चल रहे थे और ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पहले पढ़ाई फिर विदाई, खुषबू हो हर फूल में, बच्चें हों स्कूल में...........आदि नारे लगा रहे थे।

Thursday, April 16, 2015

बैठक में तैयार किया गया बाल मुद्दों एवं स्कूली समस्याओं पर आधारित प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी के नाम बच्चों की अपील पत्र

बाल अधिकार जागरूकता अभियान के तहत स्वयंसेवी संस्था समर्पण के द्वारा झरीटांड में बाल समूह के बच्चों एवं षिक्षकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका सुनिता कुमारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधालय चलें-चलायें अभियान पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि 6 से 14 आयुवर्ग के सभी बच्चों को स्कूल में होना जरूरी है। इसके लिए 30 अप्रैल तक विषेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल करने के लिए संस्था द्वारा इंदरवा एवं लोकाई पंचायत के सभी स्कूलों के पोषक क्षेत्रों में विषेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि, शत प्रतिषत नामांकन, ठहराव एवं विधालयों में गुणवत पढ़ाई सुनिष्चित हो सके।
प्रधानाध्यापिका सुनिता कुमारी ने संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों का सराहना करते हुए कहा कि षिक्षा से वंचित इंसान समय के साथ नहीं चल सकता।
बैठक में बाल मुद्दों एवं स्कूली समस्याओं पर आधारित प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कोडरमा के नाम बच्चों की अपील पत्र तैयार किया गया। जिसमें खासकर पुस्तक समय पर न मिलना, शौचालय की समस्या, षिक्षकों की कमी, डेस्क-बैंच की कमी, बाॅड्रीवाल का अधूरा होना, खिड़की का पल्ला का टूटा होना, चापानल की सुविधा, खेल सामग्री, प्लेट, ड्रेस आदि की मांग शामिल है।