Saturday, September 27, 2014

जीवन में स्थायी खुषी लाने का एक अच्छा माध्यम खेती

संस्था समर्पण के द्वारा न्यू जागृति किसान क्लब, पांडू के सदस्यों का एकदिवसीय आधारस्तरीय उन्मुखीकरण कार्यषाला का आयोजन किया गया। मौके पर तेतरोन के मुखिया रामचंद्र यादव ने क्लब के कार्यालय का भी उद्घाटन किया। मौके पर कृषि विषेषज्ञ राम किषुन सुंडी, झारखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक राम बालक नाथ, पंसस प्रसादी चंद्र राणा, वार्ड सदस्य वैधनाथ, गोविन्द पांडेय एवं कार्यक्रम समन्वयक आषीष कुमार आदि उपस्थित थे। 
कार्यषाला को संबोधित करते हुए कृषि विषेषज्ञ राम किषुन सुंडी कहा कि किसान क्लब यदि बेहतर कार्य किया तो गांव व समाज को हम पलायन, बेरोजगारी और कुपोषण की बीमारी से मुक्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में स्थायी खुषी लाने का एक अच्छा माध्यम खेती है। उन्होंने गाय, माय और धरती की रक्षा करने व सम्मान देने की बात कही। उन्होंने श्रीविधि से खेती करने पर बल दिया। 
मुखिया रामचंद्र यादव ने कहा कि किसान आज सबसे ज्यादा उपेक्षित है। इस उपेक्षा के खिलाफ हमारा यह किसान क्लब एक प्रेषर ग्रुप के रूप में काम करेगा। 
शाखा प्रबंधक राम बालक नाथ ने कहा कि दुनिया में आगे निकलने या धनी बनने के लिए किसान बैंक ऋण का सदुपयोग करें। उन्होंने जेएलजी, डब्ल्यूएसएचजी, केसीसी, जनधन योजना एवं अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
विषय प्रवेष कराते हुए संस्था के कार्यक्रम समन्वयक आषीष कुमार ने कहा कि किसान देष की रीढ़ है। इस रीढ़ को सषक्त करने के उद्देष्य से संस्था द्वारा गांव-गांव में किसान क्लब बनाकर सदस्यों को प्रषिक्षित की जा रही है। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी गोविन्द पांडेय, रामेष्वर राणा, नंदलाल यादव, त्रिभुवन यादव, रामचंद्र पासवान, अर्जून सिंह, भुपत महतो, रामावतार सिंह, बैधनाथ यादव सहित गांव के 40 महिला-पुरूषों ने भाग लिया।  

जीवन में मुसीबत का आना पार्ट आॅफ लाईफ है और उससे मुस्कुराकर बाहर निकलना आर्ट आॅफ लाईफ है

संस्था समर्पण के द्वारा पंचायत भवन लोकाई में आयोजित तीन दिवसीय जीवन कौषल विकास प्रषिक्षण कार्यक्रम ‘‘हम होंगे कामयाब......‘‘ गीत के साथ समापन हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन के मुख्य अतिथि सलैयडीह स्कूल के प्रधानाध्यापक सहदेव राम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि नया कुछ करने या सृजन करने के दौरान गलतियां होती है तो यह उनका अधिकार का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि किषोरावस्था में यदि सही मार्गदर्षन मिले तो बच्चों को काबिल बनने से कोई नहीं रोक सकता। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकार से जुडे़ तुलसी कुमार साव ने बच्चों के अधिकारों की चर्चा करते हुए कहा कि जीवन में मुसीबत का आना पार्ट आॅफ लाईफ है और उससे मुस्कुराकर बाहर निकलना आर्ट आॅफ लाईफ है।
संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने जीवन कौषल के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाष डालते हुए कहा कि अपने बेहतर जीवन के लिए पेप्सी, कोकाकोला, आईसक्रीम या अन्य नषायुक्त पदार्थो का सेवन नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नषा का सेवन करने से सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक एवं मानसिक हानि होती है। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नारायण कुमार शर्मा, वार्ड सदस्य विजय यादव, मेरियन सोरेन, रौषनी, सूरज, चांदनी, नीतू, प्रिया, ज्योति, महेष, ऋतिक, करण, कविता, पूजा, प्रिया, सुनिता, बसंती देवी, रिंकी कुमारी, चिन्ता कुमारी, प्रिती कुमारी, प्रवीण कुमार, राहूल कुमार, शंकर कुमार, पवन सहित कुल 45 किषोर-किषोरियों ने भाग लिया। 

Tuesday, September 16, 2014

निर्णय की प्रक्रिया में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने, स्कूल को बेहतर करने एवं बच्चों को मुखर और काबिल बनाने के लिए बाल संसद का आयोजन

बाल अधिकार जागरूकता अभियान अंतर्गत संस्था समर्पण के द्वारा पंचायत भवन लोकाई में प्रखंडस्तरीय बाल संसद का आयोजन किया गया। जिसमें इंदरवा एवं लोकाई पंचायत के विधालयों के बाल संसदों ने भाग लिया। संसदीय सत्र के दौरान संसदों ने मध्यान भोजन में गड़बड़ी व अनियमित होने, लोकाई स्कूल के चापानल के पास कीचड़ जमा होने, सलैयडीह एवं लोकाई सहित अन्य कई विधालयों में चहारदिवारी नहीं होने, आंगनबाड़ी के बच्चे सलैयडीह स्कूल में आ जाने, पुस्तक व पोषाक समय पर नहीं मिलने, स्कूलों में खेल सामग्री नहीं रहने, झाडू-डैस्क आदि खरीदने के लिए बच्चों से पैसे लेने, स्कूल कैंपस में जानवर बांधने, मध्यान भोजन करने से पहले साबून की व्यवस्था नहीं होने आदि कई सवाल उठाये गये। काफी चर्चा-विमर्ष के बाद बाल संसदों ने निर्णय लिया कि एक सप्ताह के अंदर यदि एसएमसी, मुखिया एवं प्रधानाध्यापक के स्तर से सवालों का हल नहीं किया गया तो उपायुक्त को लिखित ज्ञांपन सौंपा जायेगा।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि निर्णय की प्रक्रिया में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने, बच्चों की सहभागिता से स्कूल को बेहतर करने एवं उन्हें मुखर और काबिल बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 

वार्ड सदस्य विजय यादव ने बच्चों को लोकतंत्र में कार्यपालिका, न्यायपालिका, विधायिका एवं पत्रकारिता की महता पर प्रकाष डालते हुए कहा कि स्कूल के अंदर की व्यवस्था भी कुछ  इसी तरह है या होना चाहिए। इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने एवं बाल अधिकारों के सरंक्षण के लिए ही बाल संसद का गठन किया गया है। उन्होंने सभी मंत्रियों एवं सांसदों की भुमिका पर विस्तार से चर्चा किया। 
मो0 निसार अहमद ने कहा कि मस्तिष्क ऐसा टेंक है जो कभी भरता नहीं है। सभी किताबों व ज्ञान को मस्तिष्क में रखना एवं ज्ञान को व्यवहार में उतारना चाहिए।धन्यवाद ज्ञांपन मेरियन सोरेन ने किया।

Sunday, September 7, 2014

किसानों को आर्थिक, बौद्धिक व नई तकनीक से लैस करने के लिए चलाया जा रहा है कार्यक्रम

स्वयंसेवी संस्था समर्पण के द्वारा पंचायत भवन ढ़ाब में आदर्ष किसान क्लब के सदस्यों का आधारस्तरीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण दिया गया। इसके पहले मुखिया सुषीला देवी ने क्लब का कार्यालय का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर आत्मा से जुड़े उत्प्ररेक राम किसुन सुंडी, डालसा के तुलसी कुमार साव, समर्पण के सचिव इन्द्रमणि साहू एवं नारायण विष्वकर्मा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामकिसुन संुडी ने कहा कि क्षेत्र में हरित क्रांति लाने के लिए हमें अपने को बदलते हुए विज्ञान व तकनीक से जोड़ना होगा। उन्होंने कई प्रातों में कृषि क्षेत्र में आये बदलाव का उदाहरण देते हुए कहा कि यहां के किसान अपनी कमजोरियों की वजह से आज उपेक्षित हैं। उन्होंने योजनाओं का लाभ लेने पर बल दिया।


संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि किसान ही देष का रीढ़ है और रीढ़ ही कमजोर हो तो विकास का एक भी मानक पूरा नहीं किया जा सकता। उन्होंने सदस्यों को क्लब के संचालन के तरीके, रख-रखाव, ग्राम कोष के फायदे, सक्रिय किसान क्लब के मानक, वितीय संस्थानों व अन्य विभागों से संबंध, लेखा-जोखा के तरीके आदि बिन्दुओं पर प्रकाष डाला।
डालसा के तुलसी कुमार साव ने सरकार की ओर से संचालित योजनाओं व नीतियों की जानकारी देते हुए कहा कि किसानों को आर्थिक, बौद्धिक व नई तकनीक से लैस करने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। किसानों के साथ-साथ अन्य वर्गो को भी इससे लाभ मिलेगा।  
म्ुखिया सुषीला देवी ने कहा कि यह किसान क्लब बेहतर कार्य कर अपना एक नया मिसाल कायम करेगी। नया मिसाल बनाने में हमारा विषेष सहयोग रहेगा।