Friday, January 31, 2014

तरवन गांव में कम्यूनिटी बैठक का आयोजन

जयनगर, 31 जनवरी। ग्रामवाणी कम्यूनिटी मिडिया प्रा0 लि0 एवं स्वयंसेवी संस्था समर्पण के संयुक्त तत्वावधान में आज तरवन गांव में कम्यूनिटी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हरिओम किसान क्लब के अध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव ने किया। बैठक में संदर्भ व्यक्ति के रूप में ग्रामवाणी के मिडिया सह फिल्ड काॅर्डिनेटर अमृता ओझा एवं समर्पण के तुलसी कुमार ने मुख्य रूप से भाग लिया। सुश्री ओझा ने झारखंड मोबाईल वाणी एवं कम्यूनिटी मिडिया के बारे में विस्तार से चर्चा किया एवं इसका लाभ लेने एवं अपनी समस्याओं को जनता और प्रषासन तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज तकनीक का जमाना है और इस जमाने में तकनीक का सहारा लिये बगैर तरक्की नहीं किया जा सकता है। साथ ही, अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने का अधिकार हर किसी को है। इसके लिए ग्रामवाणी की ओर से झारखंड के लिए एक टाॅल फ्री नं0 08800097458 दिया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति मिस काॅल करके राज्य भर के समाचार व गीत-कविता, कहानी, चुटकुले आदि सुने जा सकते हैं और अपनी समस्या या अपने आस-पास होने वाली घटनाओं व भावनाओं को भी दूसरों को सुनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से मुखिया राजकुमार यादव, हरिओम किसान क्लब के सचिव बसंत यादव, शंकर कुमार, पवन यादव, गंजाधर यादव, सतीष मालाकार, सुखदेव यादव, महेंद्र यादव, संजय यादव आदि लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञांपन समर्पण के कार्यक्रम समन्वयक आषीष कुमार ने किया।

Thursday, January 30, 2014

आधारस्तरीय परिचयात्मक प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

जयनगरः 30 जनवरी। स्वयंसेवी संस्था समर्पण, नाबार्ड एवं बैंक आॅफ इंडिया के पिपचो शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र जयनगर में झारखंड किसान क्लब, तिलोकरी, ज्ञानोदय किसान क्लब, बेहराडीह एवं समर्पण किसान क्लब, खरपोका के लिए आधारस्तरीय परिचयात्मक प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, नाबार्ड के डीडीएम भास्कर मृृृधा, उधान विषेषज्ञ भुपेन्द्र सिंह, कृषि विषेषज्ञ चंचिला कुमारी एवं समर्पण के सचिव इन्द्रमणि साहू आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि जिला व देष में योजनाओं व सुविधाओं की कमी नहीं है। लेकिन, जानकारी के अभाव में लोग सुविधाओं व योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हर क्षेत्र में तकनीक आ गया है लेकिन, गांव के किसान आज भी वही पुरानी कृषि तकनीक को ठो रहे हैं। उन्होंने समय के अनुसार सबों को बदलने और विकास के लिए तकनीक का सहारा लेने का अहवान किया।
डीडीएम भास्कर मृधा ने किसान क्लब के गठन की प्रक्रिया, उद्देष्य, भुमिका एवं क्लब को मिलने वाले लाभ को लेकर विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि बैंक से मिलने वाला ऋण का यदि सही इस्तेमाल नहीं किया गया तो वह हमें अपाहिज बना देता है। उन्होंने ग्रुप को डिफोल्टर होने से बचने एवं समूह को सक्रिय  बनाये रखने की विधि भी बताये।
भुपेन्द्र सिंह ने श्रीविधि से होने वाले लाभ, और जयनगर में खेती की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने किसानों को फलों व फूलों की भी खेती करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आज इसकी मांग बढ़ी है और अच्छी कमाई है।
 चंचिला कुमारी ने मषरूम की खेती और इसके लाभ से जुड़े बिन्दुओं पर प्रकाष डाला। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र का लाभ किसान नहीं उठा पा रहे हैं। हमारे कृषि वैज्ञानिक हर दृष्टिकोण से किसानों को मदद देने के लिए तैयार है पर कोई किसान लाभ लेने के लिए तैयार ही नहीं है। इसलिए हमलोगों का काफी समय यूं ही बैकार बैठकर गुजारना होता है। यह जिले के किसान के लिए दुर्भाग्य ही है।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में किसान क्लब के बेहतर संचालन, रख-रखाव, लेखा-जोखा, पत्राचार आदि पर प्रकाष डाला गया। कार्यक्रम में उक्त तीनों कल्ब के कुल 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीष मालाकार, नारायण शर्मा, सुनिता देवी, बसंती देवी, मीना देवी, रामेष्वर यादव, रामप्रवेष यादव, सतीष साव, सिकेन्द्र यादव, रामलाल आदि का सहयोग रहा। विषय प्रवेष संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने एवं धन्यवाद ज्ञांपन कार्यक्रम समन्वयक आषीष कुमार ने किया।

Sunday, January 19, 2014

ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (VHND) सषक्तिकरण अभियान प्रारंभ

कोडरमाः 16 जनवरी। युनिसेफ के सहयोग से स्वयंसेवी संस्था समर्पण एवं सिनी के संयुक्त तत्वावधान में आज से ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस सषक्तिकरण अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत अगामी 28 फरवरी 2014 तक कोडरमा, जयनगर एवं डोमचांच प्रखंड के 80 चिन्हित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस सह आंगनबाड़ी केंद्रों का आकलन किया जायेगा।
 साथ ही, संस्था के प्रषिक्षित फैसलिटेटर चिन्हित आंगनबाड़ी/VHND केंद्र पर उपस्थित रहकर ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को बेहतर संचालन-संपादन में सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही, संस्था के प्रतिनिधि आंगनबाड़ी माॅनिटरिंग कमिटी के सहयोग से एक समीक्षा प्रपत्र भरेंगे। जिसके आधार पर अगामी 10 March 204 तक विभिन्न स्टेक होल्डर के साथ VHND सषक्तिकरण हेतु सेमिनार/कार्यषाला का आयोजन किया जायेगा।