कोडरमाः 16 जनवरी। युनिसेफ के सहयोग से स्वयंसेवी संस्था समर्पण एवं सिनी के संयुक्त तत्वावधान में आज से ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस सषक्तिकरण अभियान प्रारंभ किया गया। इस अभियान के तहत अगामी 28 फरवरी 2014 तक कोडरमा, जयनगर एवं डोमचांच प्रखंड के 80 चिन्हित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस सह आंगनबाड़ी केंद्रों का आकलन किया जायेगा।
साथ ही, संस्था के प्रषिक्षित फैसलिटेटर चिन्हित आंगनबाड़ी/VHND केंद्र पर उपस्थित रहकर ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को बेहतर संचालन-संपादन में सहयोग प्रदान करेंगे। साथ ही, संस्था के प्रतिनिधि आंगनबाड़ी माॅनिटरिंग कमिटी के सहयोग से एक समीक्षा प्रपत्र भरेंगे। जिसके आधार पर अगामी 10 March 204 तक विभिन्न स्टेक होल्डर के साथ VHND सषक्तिकरण हेतु सेमिनार/कार्यषाला का आयोजन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment