Friday, January 31, 2014

तरवन गांव में कम्यूनिटी बैठक का आयोजन

जयनगर, 31 जनवरी। ग्रामवाणी कम्यूनिटी मिडिया प्रा0 लि0 एवं स्वयंसेवी संस्था समर्पण के संयुक्त तत्वावधान में आज तरवन गांव में कम्यूनिटी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता हरिओम किसान क्लब के अध्यक्ष श्याम सुन्दर यादव ने किया। बैठक में संदर्भ व्यक्ति के रूप में ग्रामवाणी के मिडिया सह फिल्ड काॅर्डिनेटर अमृता ओझा एवं समर्पण के तुलसी कुमार ने मुख्य रूप से भाग लिया। सुश्री ओझा ने झारखंड मोबाईल वाणी एवं कम्यूनिटी मिडिया के बारे में विस्तार से चर्चा किया एवं इसका लाभ लेने एवं अपनी समस्याओं को जनता और प्रषासन तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज तकनीक का जमाना है और इस जमाने में तकनीक का सहारा लिये बगैर तरक्की नहीं किया जा सकता है। साथ ही, अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करने का अधिकार हर किसी को है। इसके लिए ग्रामवाणी की ओर से झारखंड के लिए एक टाॅल फ्री नं0 08800097458 दिया है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति मिस काॅल करके राज्य भर के समाचार व गीत-कविता, कहानी, चुटकुले आदि सुने जा सकते हैं और अपनी समस्या या अपने आस-पास होने वाली घटनाओं व भावनाओं को भी दूसरों को सुनाया जा सकता है।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से मुखिया राजकुमार यादव, हरिओम किसान क्लब के सचिव बसंत यादव, शंकर कुमार, पवन यादव, गंजाधर यादव, सतीष मालाकार, सुखदेव यादव, महेंद्र यादव, संजय यादव आदि लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञांपन समर्पण के कार्यक्रम समन्वयक आषीष कुमार ने किया।

No comments:

Post a Comment