Friday, March 21, 2014

शत-प्रतिषत मतदान एवं वोट की महता के व्यापक प्रचार-प्रचार के लिए गीत-नाट्य के माध्यम से जागरूकता अभियान

सतगांवांः 21 मार्च 2013। सांस्कृतिक संस्था समर्पण एवं जिला प्रषासन (जनसंपर्क शाखा) के संयुक्त तत्वावधान में लोक सभा निर्वाचन 2014 में शत-प्रतिषत मतदान एवं वोट की महता के व्यापक प्रचार-प्रचार के लिए गीत-नाट्य के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज प्रखंड के मीरगंज, षिवपुर, समलडीह, इटाय, रजावर, कटैया एवं प्रखंड मुख्यालय में अपने पारंपरिक संचार माध्यमों के द्वारा समर्पण के कला जत्था टीम ने बड़े ही मनोरंजक ढंग से वोट की महता का प्रदर्षन गीत-नाट्य के माध्यम से किया।
नाटक में वोट के दिन जो सोयेगा, वो पांच वर्ष मौका खोयेगा। युवा हो तुम देष की शान, जागो, उठो करो मतदान। बहकावे में तुम कभी न आना, सोच-समझ कर बटन दबाना। जागरूक समाज की होगी तभी पहचान, जब होगा शत-प्रतिषत मतदान। न नषे से, न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से। छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। हम युवाओं की यही पुकार, सषक्त लोकतंत्र अबकी बार। करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान............... जैसे कई आर्कषक नारों व विचारों के साथ ग्रामीणों को जागरूक करने का सफल प्रयास किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं षिक्षकों को विषेष सहयोग प्राप्त हुआ। वहीं कलाकारों में राम किषोर सिंह, नागेष्वर सिंह, जितेन्द्र सिंह, दिनेष कुमार, भोला रविदास, विकास कुमार, बसंती, मोनू, इन्द्रमणि आदि की भूमिका सराहनीय रही।
यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न प्रखंड़ों में 28 मार्च तक चलाया जायेगा। कल यह कार्यक्रम मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर, चोपनाडीह एवं कोदोडीह में किया जायेगा।

Wednesday, March 19, 2014

बेस लेवल आॅरियेन्टेषन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन, कोडरमा व झारखंड प्रदेष में हरित क्रांति लाने की जरूरत-डीडीएम

जयनगरः 19 मार्च। स्वयंसेवी संस्था समर्पण एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में आज पंचायत भवन गोहाल में सर्वोदय किसान क्लब, मकतपुर एवं आदर्ष किसान क्लब, बाघमारा का बेस लेवल आॅरियेन्टेषन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, विषिष्ठ अतिथि नाबार्ड के डीडीएम भास्कर मृधा, ज्ञान विज्ञान समिति के महासचिव असीम सरकार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बालेष्वर राम, मुखिया आषा देवी एवं संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू आदि उपस्थित थे। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि ढूलमूल खेती, ढूलमूल रवैयों एवं ढूलमूल षिक्षा से समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने गांव की मिट्टी गांव में, खेत का पानी, खेत में और गांव का पैसा गांव में रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि सिर्फ सरकार पर आश्रित रहकर हम कभी आगे नहीं बढ़ सकते हैं। उन्होंने क्लब का बेहतर संचालन और सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं को हासिल करने के कई गुर बतलाये। 
डीडीएम भास्कर मृधा ने किसानों को श्रीविधि से खेती करने एवं कम संसाधन, कम पानी और कम श्रम में अधिक पैदावार लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोडरमा व झारखंड प्रदेष में हरित क्रांति लाने की जरूरत है और यह किसानों के प्रयास से ही संभव हैं। 
ज्ञान विज्ञान समिति के महासचिव असीम सरकार ने कहा कि जीवंत गांव एवं सतत विकास के लिए गांव में गठित किसान क्लब को जीवंत बनाने की जरूरत है। इसके लिए नियमित बैठक, सामुहिक निर्णय एवं पहल होना जरूरी है। 
मुखिया आषा देवी ने कहा कि गांव के विकास में हमारा सहयोग बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के आगे बढ़ने के लिए हर गांव में क्लब का होना जरूरी है। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बालेष्वर राम ने कहा कि आज का जमाना आधुनिक तकनीक और ज्ञान पर आधारित है। उन्होंने जैविक खेती के लिए गोबर और गौमुत्र के जरिए खेती करने की अपील की। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेष पासवान, उपमुखिया बैजनाथ राम, विजय राणा, वीरेन्द्र यादव, किषोर प्रसाद चैधरी, नंदलाल यादव, बैजनाथ सिंह, बिनोद चैधरी, देवनारायण यादव, बीगन महतो, लखपत महतो, युसूफ अंसारी, मनीर अंसारी, राजेष ठाकुर सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया। 
संचालन संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू एवं धन्यवाद ज्ञांपन आषीष कुमार ने किया।


Thursday, March 13, 2014

कोडरमा में गीत-नाट्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान

कोडरमाः 13 मार्च। सांस्कृतिक संस्था समर्पण एवं जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप अंतर्गत गीत-नाट्य के माध्यम से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान आज डुमरियाटांड में नाट्य प्रदर्षन के साथ ही समाप्त हो गया। लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान हेतु संस्थान द्वारा
कोडरमा, जयनगर, डोमचांच एवं चंदवारा अंतर्गत कुल 13 चिन्हित गांवों में गीत-नाट्य के माध्यम से वोट देना अनिवार्य एवं वोट की महता को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। आज डुमरियाटांड एवं फुलवरिया गांव में वार्ड पार्षद अमित अनुराग एवं संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं स्थानीय प्राधिकार से जुड़े लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामकुमार सिंह, नागेष्वर सिंह, जीतेन्द्र सिंह, बसंती देवी, मेरियन सोरेन, भोला प्रसाद, दिनेष कुमार, आषा देवी, विकास कुमार आदि की भुमिका सराहनीय रही। 

Monday, March 10, 2014

ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस सषक्तिकरण अभियान के तहत कोडरमा में जिलास्तरीय लोक मूल्यांकन प्रस्तुतिकरण कार्यषाला का आयोजन

कोडरमाः 10 मार्च। स्वयंसेवी संस्था समर्पण, सीनी एवं युनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में आज बिरसा सांस्कृतिक भवन, कोडरमा में जिलास्तरीय लोक मूल्यांकन प्रस्तुतिकरण कार्यषाला का आयोजन किया गया। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस सषक्तिकरण अभियान के तहत आयोजित इस कार्यषाला में मुख्य अतिथि सीनी एवं युनिसेफ के प्रतिनिधि सह सहिया संदेष के संपादक शक्ति पांडेय, डोमचांच के सीडीपीओ सुनिता अग्रवाल, झुमरी पंचायत के मुखिया महादेव दास, एएनएम राधा कुमारी, ममता सिंह एवं संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू आदि उपस्थित थे। 
कार्यषाला में आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित होने वाले ग्राम स्वास्थ्य और पोषण दिवस का लोक मूल्यांकन के दौरान उभरे तथ्यों का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें कहा गया कि जिले में स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस कार्यक्रम का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। विभागीय लापरवाही, समय पर पोषाहार का फंड रिलिज नहीं होना और समय-समय पर मूल्यांकन नहीं होना इसका मुख्य कारण है। संस्था द्वारा 79 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोक समीक्षा की गयी, जो तथ्य आए हैं, वह चैकाने वाले हैं, जिसे संबंधित विभाग को सौंपा जायेगा। 
श्री पांडेय ने कहा कि टीएचआर का पैसा आंगनबाड़ी को समय पर नहीं मिलता है, यह सभी को पता है इसके बावजूद इस दिवस के अवसर पर कई कार्य होने हैं जिसे करने की जवाबदेही सभी आंगनबाड़ी सेविका, एएनएम एवं आंगनबाड़ी स्तर पर गठित माॅनिटरिंग कमिटी की होती है। उन्होंने कहा सेवाओं के प्रति लोगों को जवाबदेह बनाना, सेवाओं में पारदर्षिता लाना एवं सेवाओं में भागीदारी सुनिष्चित करने के लिए यह अभियान चलाया गया। आगे भी यह कार्यक्रम चलता रहेगा जिसमें आप सबों का सहयोग अपेक्षित है। 
मुखिया महादेव दास ने कहा कि पूरक पोषाहार, प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, स्वच्छ पेयजल, स्तनपान, परिवार नियोजन, खान-पान आदि मामले बच्चों एवं बच्चों के मां पर आधारित हैं जिसके लिए हमसबों को अपनी जवाबदेही ईमानदारीपूर्वक निभाना चाहिए। 
संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने संचालन करते हुए कहा कि बच्चों के अधिकारों की बहाली के लिए संस्था विगत 10 वर्षो से कार्य कर रही है। जो आंकड़े आये हैं उसको लेकर संबंधित विभाग से मिलकर इसे सषक्त करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव, ग्रामीणों द्वारा आवाज नहीं उठाये जाने एवं पढ़े-लिखे लोगों द्वारा अपनी सामाजिक जवाबदेही नहीं निभाये जाने के कारण आज सरकार की योजनाएं गांव तक नहीं पहुंच रही है 
कार्यषाला में एएनएम, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं पंचायत जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी समस्याओं को बाखूबी रखा।
कार्यषाला में मुख्य रूप से आषीष कुमार, शकुन्तला मेहता, राधा कुमारी, सुनिता देवी, गीता देवी, मुनिता देवी, बसंती देवी, पुष्पलता देवी, सरिता देवी, आरती देवी, कंचन देवी, गायत्री देवी, शषि देवी, रिंकु देवी, सीमा देवी, कंचन बाला, अनीता देवी, अधिवक्ता षिवनंदन शर्मा, सुधीर कुमार, राजेन्द्र दास, अंजनी गौतम मेहता, मंजू देवी, फरजाना खातुन, प्रभु दास, विजय राम, सहित डोमचांच, जयनगर एवं कोडरमा के 120 सेविका, सहिया, जल सहिया, पंचायत जनप्रतिनिधि, एएनएम, महिला मंडल के सदस्यगण उपस्थित थे। 
धन्यवाद ज्ञांपन कल्याण फाउंडेषन के सचिव मेरियन सोरेन ने किया।