सतगांवांः 21 मार्च 2013। सांस्कृतिक संस्था समर्पण एवं जिला प्रषासन (जनसंपर्क शाखा) के संयुक्त तत्वावधान में लोक सभा निर्वाचन 2014 में शत-प्रतिषत मतदान एवं वोट की महता के व्यापक प्रचार-प्रचार के लिए गीत-नाट्य के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज प्रखंड के मीरगंज, षिवपुर, समलडीह, इटाय, रजावर, कटैया एवं प्रखंड मुख्यालय में अपने पारंपरिक संचार माध्यमों के द्वारा समर्पण के कला जत्था टीम ने बड़े ही मनोरंजक ढंग से वोट की महता का प्रदर्षन गीत-नाट्य के माध्यम से किया।
नाटक में वोट के दिन जो सोयेगा, वो पांच वर्ष मौका खोयेगा। युवा हो तुम देष की शान, जागो, उठो करो मतदान। बहकावे में तुम कभी न आना, सोच-समझ कर बटन दबाना। जागरूक समाज की होगी तभी पहचान, जब होगा शत-प्रतिषत मतदान। न नषे से, न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से। छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। हम युवाओं की यही पुकार, सषक्त लोकतंत्र अबकी बार। करे राष्ट्र का जो उत्थान, करें उसी को हम मतदान............... जैसे कई आर्कषक नारों व विचारों के साथ ग्रामीणों को जागरूक करने का सफल प्रयास किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं षिक्षकों को विषेष सहयोग प्राप्त हुआ। वहीं कलाकारों में राम किषोर सिंह, नागेष्वर सिंह, जितेन्द्र सिंह, दिनेष कुमार, भोला रविदास, विकास कुमार, बसंती, मोनू, इन्द्रमणि आदि की भूमिका सराहनीय रही।
यह कार्यक्रम जिले के विभिन्न प्रखंड़ों में 28 मार्च तक चलाया जायेगा। कल यह कार्यक्रम मरकच्चो प्रखंड के देवीपुर, चोपनाडीह एवं कोदोडीह में किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment