Thursday, March 13, 2014

कोडरमा में गीत-नाट्य के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान

कोडरमाः 13 मार्च। सांस्कृतिक संस्था समर्पण एवं जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वावधान में स्वीप अंतर्गत गीत-नाट्य के माध्यम से चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान आज डुमरियाटांड में नाट्य प्रदर्षन के साथ ही समाप्त हो गया। लोक सभा निर्वाचन 2014 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान हेतु संस्थान द्वारा
कोडरमा, जयनगर, डोमचांच एवं चंदवारा अंतर्गत कुल 13 चिन्हित गांवों में गीत-नाट्य के माध्यम से वोट देना अनिवार्य एवं वोट की महता को लेकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। आज डुमरियाटांड एवं फुलवरिया गांव में वार्ड पार्षद अमित अनुराग एवं संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू के नेतृत्व में यह कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं स्थानीय प्राधिकार से जुड़े लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामकुमार सिंह, नागेष्वर सिंह, जीतेन्द्र सिंह, बसंती देवी, मेरियन सोरेन, भोला प्रसाद, दिनेष कुमार, आषा देवी, विकास कुमार आदि की भुमिका सराहनीय रही। 

No comments:

Post a Comment