Thursday, December 19, 2013

बाल अधिकार जागरूकता अभियान के तहत जन्म निबंधन सप्ताह सह कैंप का आयोजन

कोडरमाः19 दिसंबर। बाल अधिकार जागरूकता अभियान के तहत स्वयंसेवी संस्था समर्पण द्वारा जन्म निबंधन सप्ताह सह कैंप का आयोजन किया जा रहा है। दिनांक 18 दिसंबर को कोडरमा प्रखंड अंतर्गत इंदरवा पंचायत के नावाडीह एवं गेंदवाडीह में कैंप का आयोजन किया गया। वहीं गुरूवार को चितरपुर एवं सलैयडीह गांव में जन्म निबंधन कैंप का आयोजन किया गया। इसी तरह 20 दिसंबर को इंदरवा एवं झरीटांड, 21 दिसंबर को लोकाई एवं बलरोटांड, 22 दिसंबर को बसघरवा एवं 23 दिसंबर को रतिथम्भाई गांव में आयोजन किया जायेगा। मौके पर संस्थान के प्रतिनिधियों द्वारा 0-1 आयुवर्ग के बच्चों के जन्म निबंधन हेतू आवेदन प्राप्त किया जा रहा है। साथ ही, नुक्कड़ सभा का आयोजन कर जन्म निबंधन के प्रति जागरूकता पैदा किया जा रहा है। संस्थान के विजय राम ने कहा कि जन्म निबंधन कराने के कई फायदे हैं जैसे-नागरिकता व संपति का अधिकार, राषन कार्ड तथा अन्य सरकारी योजनाओं में लाभ, स्कूल-काॅलेज में दाखिला, जाति एवं आय प्रमाण पत्र बनवाने में सहूलियत, आरक्षण आदि का लाभ। संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने बताया कि जन्म से 21 दिनों के अंदर निःषुल्क, 22 दिनों से 1 वर्ष तक 5 रूपये शुल्क के साथ एवं 1 वर्ष से उपर कचहरी द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र एवं 10 रूपये विलंब शुल्क के साथ यह निबंधन होता है। 
कार्यक्रम को सफल बनाने में जागो फाउंडेषन के अलावे स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, पंचायत सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं सहिया का विषेष सहयोग मिल रहा है। कार्यक्रम में मेरियन सोरेन, अजीमुल्लाह खान, बिन्दु देवी, सहिया रूपा देवी, बसंती देवी, राज किषोर सिंह, भीखी यादव, विजय यादव, शषी देवी, चमेली देवी, पिंकी देवी, सुनिता देवी आदि लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।

No comments:

Post a Comment