Saturday, April 18, 2015
खुषबू हो हर फूल में, बच्चें हों स्कूल में.................
स्कूल प्रबंधन समिति भुईयांटोला, लोकाई एवं समर्पण के संयुक्त तत्वावधान में विधालय चलें-चलायें अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापिका संपदा मिश्रा एवं समर्पण के मेरियन सोरेन ने किया। रैली के माध्यम से बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने, छिजित बच्चों के नामांकन कराने एवं विधालय के बेहतर संचालन में मदद करने का अनुरोध किया गया। सभी बच्चे हाथों में स्लोगन लिखे तख्तियों के साथ चल रहे थे और ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, पहले पढ़ाई फिर विदाई, खुषबू हो हर फूल में, बच्चें हों स्कूल में...........आदि नारे लगा रहे थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment