कोडरमा के सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवां में समर्पण के कलाकारों ने आम के आम, गुठली के दाम नामक
नाटक प्रस्तुत कर मनरेगा की खूबियों की जानकारी दिया। कलाकारों ने कहा कि मनरेगा में अपना खेत अपना काम जैसी योजना है। इसका लाभ अवष्य उठायें। कलाकारों ने कहा कि अब सिंचाई और पानी की समस्या का कोई टेंषन नहीं है। मनरेगा हर मर्ज का दवा के रूप में है। समग्र विकास की बात हो या फिर गांव के चारों ओर हरियाली कायम करने की। मनरेगा हर गांव के लिए एक वरदान है।
नाटक प्रस्तुत कर मनरेगा की खूबियों की जानकारी दिया। कलाकारों ने कहा कि मनरेगा में अपना खेत अपना काम जैसी योजना है। इसका लाभ अवष्य उठायें। कलाकारों ने कहा कि अब सिंचाई और पानी की समस्या का कोई टेंषन नहीं है। मनरेगा हर मर्ज का दवा के रूप में है। समग्र विकास की बात हो या फिर गांव के चारों ओर हरियाली कायम करने की। मनरेगा हर गांव के लिए एक वरदान है।
No comments:
Post a Comment