Sunday, May 24, 2015

झुमरी तिलैया नगर निकाय चुनाव 2015 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान

स्वयंसेवी संस्था समर्पण की ओर से चलायी जा रही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का समापन रविवार को हो गया। कलाकारों ने अभियान के अंतिम दिन तिलैया शहर के वार्ड नंबर 22, 23 एवं 24 में नुक्कड़ नाटक के
माध्यम से वोट की महता की जानकारी दी। कलाकारों ने न नषे से, न नोट से किस्मत बदलेगी वोट से, बहकावे में तुम कभी न आना, सोच-समझ कर बटन दबाना, वोट के दिन जो सोयेगा, वो पांच वर्ष मौका खोयेगा। युवा हो तुम देष की शान, जागो, उठो करो मतदान। जागरूक समाज की होगी तभी पहचान, जब होगा शत-प्रतिषत मतदान। छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान। करे तिलैया का जो उत्थान, करें उसी को मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है, मतदान से मत घबराओ, नागरिकता का फर्ज निभाओ...............जैसे कई आर्कषक नारों व विचारों के साथ मतदाताओं को जागरूक करने का सफल प्रयास किया।

No comments:

Post a Comment