Wednesday, June 18, 2014

तरवन गांव में गठित हरि ओम किसान क्लब का उद्घाटन

जयनगर: 18 जून। स्वयंसेवी संस्था समर्पण एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में तरवन गांव में गठित हरि ओम किसान क्लब का उद्घाटन मुखिया अंजु देवी ने किया। वहीं दूसरे सत्र में किसान क्लबों के सदस्यों को आधारस्तरीय उन्मुखीकरण प्रषिक्षण भी दिया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डीडीएम भास्कर मृधा ने कहा कि किसान जितना जगेंगे उतना ही हमारा यह गांव, समाज व देष आगे बढे़गा। उन्होंने किसानों को श्रीविधि से खेती करने, बैंकों एवं अन्य संबंधित विभागों से आर्थिक व तकनीकी सहयोग लेकर आगे बढ़ने की बात कही। 
संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि किसान ही हमारे देष की रीढ़ हैं। किसान क्लब जहां सक्रिय हुआ वहां सुखाड़ व अकाल का सामना नहीं करना पड़ा है। उन्होंने किसान क्लब के संचालन एवं विभिन्न विभागों से सहयोग लेने के तरीकों पर प्रकाष डाला।
मुखिया अंजू देवी ने कहा कि आज सबसे ज्यादा उपेक्षित किसान और दिग्भ्रमित युवा वर्ग है। उन्हें इस दषा से उबारने के लिए ही संस्था द्वारा इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने संस्था के द्वारा किये गये पहल की सराहना करते हुए कहा कि आज नये-नये तरीकों व तकनीकों का सहारा लेकर खेती करने की जरूरत है। 
षिविर में मुख्य रूप से श्यामसुन्दर यादव, बसंत कुमार यादव, कार्यक्रम समन्वयक आषीष कुमार, समाजसेवी नारायण शर्मा, शमीम अंसारी, गजाधर यादव, सरयू यादव, किसून यादव, बंसती देवी, शांति देवी, आरती देवी सहित गांव के दर्जनों किसान उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment