Tuesday, February 11, 2014

सरकार की विकासात्मक नीतियों, योजनायों एवं कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु गीत-नाट्य कार्यक्रम


11 Feb. 2014. समर्पण की और से सरकार की विकासात्मक नीतियों,
योजनायों एवं कार्यक्रमों अर्थात सुचना का अधिकार, जननी सुरक्षा, एड्स, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, वनाधिकार कानून आदि  के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु गीत-नाट्य कार्यक्रम (हज़ारीबाग़ जिले के बरही, बरकट्ठा, पद्मा एवं चतरा के ईटखोरी ब्लाक मे.) आज समापन हो गया. 


No comments:

Post a Comment