स्वयंसेवी संस्था समर्पण, नाबार्ड एवं बैंक आॅफ इंडिया के पिपचो एवं जयनगर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 20 जून 2013 को कृषि विज्ञान केंद्र, जयनगर में तीन किसान क्लब का आधारस्तरीय परिचयात्मक प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ज्ञानोदय किसान क्लब, बेहराडीह, यादव किसान क्लब, भुवालडीह एवं हुसैन किसान क्लब, गरचांच के लगभग 40 सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कृषि पदाधिकारी सुरेन्द्र सिंह, नाबार्ड के डीडीएम भास्कर मृधा, केवीके के कार्यक्रम समन्वयक डा0 विनय कुमार सिंह एवं बैंक आॅफ इंडिया के जयनगर शाखा प्रबंधक केसी दास आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रजवल्लित कर किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि यहां के 70 प्रतिषत जनसंख्या की आजीविका कृषि पर आधारित है। यहां ज्यादातर खेती वर्षा पर निर्भर है। इसलिए वर्षा पानी का संरक्षण एवं खेती करने के बेहतर और आधुनिक तकनीक का उपयोग कर हम अपने एवं समाज को सुदृ-सजय कर सकते है। उन्होंने किसानों को नये-नये तकनीक के जरिए खेती करने का सलाह दिया।
डीडीएम भास्कर मृधा ने कहा कि किसान क्लब गांव के लिए एक छोटी ईकाई जरूर है। लेकिन, खेती जगत के लिए काफी महत्वपूर्ण ईकाई है। किसान क्लब जितना सषक्त व जागरूक होगा, खेती व्यवस्था उतनी ही सुदृ-सजय और स्थायी होगा। उन्होंने स्वावलंबी और स्वाभिमानी बनने के लिए किसान क्लब को आगे आने का अहवान किया। डा. विनय कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा किसानों व समूहों के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है। सब्जी, फल-फूल, बकरी पालन, मषरूम आदि का निःषुल्क प्रषिक्षण प्राप्त कर अपने जीविकोपार्जन को सरल और आसान बना सकते हैं। उन्होंने केवीके से सभी किसानों को संपर्क बनाए रखने की बात कही। शाखा प्रबंधक श्री दास ने कहा कि किसानों को आज तकनीकी ज्ञान हासिल कर आधुनिक तरीके से खेती करने की आवष्यकता है। उन्होंने केसीसी एवं बैंक लोन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डिफोलटर नहीं होने पर बैंक किसानों हमेषा लोन देती रहती है। इससे किसानों को आगे ब-सजय़ने में सहायता मिलती है। महाजनों एवं पूंजीपतियों के चगंुल में फंसने से बचाव होता है।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में लेखा व कार्यवाही पंजी का संधारण, क्लब के क्रियाकलाप, दस्तावेजीकरण एवं व्यवहारिक प्रषनावली पर चर्चा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से मेरियन सोरेन, सुनिता देवी, बसंती देवी, अजमल खां, मो0 सुलेमान, अनवर हुसैन, एजाज अहमद, रामावतार सिंह, धनेष्वर, इम्तियाज अंसारी, रंजीत कुमार रजक, अरविन्द कुमार यादव, महेष यादव, रामचन्द्र यादव, रामू यादव सहित 40 किसान उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू एवं धन्यवाद ज्ञापंन प्रखंड समन्वयक आषीष कुमार ने किया।
No comments:
Post a Comment