Samarpan के द्वारा नईटांड गांव में भारती किसान क्लब के साथ Meet with Expert Program का आयोजन किया गया। मौके पर कृषि एक्सपर्ट रामकिषुन सुंडी ने कहा कि किसान ही देष का रीढ़ है। किसान जितना परिश्रम करेंगे,
हमारा समाज व देष उतना ही आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि आज जनसंख्या जिस गति से बढ़ रहा है उसी रफतार से जमीन के टुकड़े-टुकड़े हो रहे हैं। इस परिस्थिति में हमें कम पूंजी, कम पानी, कम संसाधन एवं कम परिश्रम में ज्यादा फसल उगाने के तकनीक सीखने की आवष्यकता है। उन्होंने श्रीविधि एवं जैविक खेती पर बल दिया। कार्यक्रम को कार्यक्रम समन्वयक आषीष कुमार, मुखिया किषोर साव, खेमन साव आदि ने भी संबोधित किया।
No comments:
Post a Comment