Sunday, November 23, 2014

एक्सपर्ट मीट कार्यक्रम में किसानों को दी गई जैविक खेती, बीज, खाद, पानी, टेक्नीक, बाजार, फसल बीमा की जानकारी ।

संस्था समर्पण के द्वारा बिगहा गांव में गठित जय बजरंग किसान क्लब के सदस्यों के साथ आज एक्सपर्ट मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित कृषि एक्सपर्ट रामकिषुन प्रसाद एवं संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने किसानों को जैविक खेती, बीज, खाद, पानी, टेक्नीक, बाजार, फसल बीमा आदि की जानकारी दी। किसुन प्रसाद ने कहा कि हेल्थ और वेल्थ के लिए खेती ही महत्वपूर्ण घोतक है।
लेकिन, जानकारी के अभाव में पैदावार संतोषजनक नहीं है। उन्होंने रसायनिक खाद एवं कीटनाषक के अत्यधिक प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से वार्ड सदस्य हरिषंकर गिरि, संदीप सिंह, रविन्द्र गिरि, युगेष प्रसाद यादव, बसंत सिंह, जितेन्द्र पासवान, शंकर रजक, ललन सिंह, भोला पासवान, राजू सिंह, सनोज यादव आदि ने भाग लिया। 
संचालन अरूण कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञांपन सुरेन्द्र सिंह ने किया। 

No comments:

Post a Comment