Monday, June 13, 2016

कोडरमा का मध्य विधालय बसधरवा को माॅडल विधालय बनाने का निर्णण

कोडरमा का मध्य विधालय बसधरवा को माॅडल विधालय बनाने का निर्णण स्कूल प्रबंधन समिति ने लिया है। फिलहाल विधालय की स्थिति लचर है। अभिभावक चाहकर भी इस विधालय में अपने बच्चों को न भेजकर प्राइवेट विधालयों में भेजने को विवश है। इस स्थिति को देखते हुए समर्पण के द्वारा एसएमसी सदस्यों की बैठक बुलाई गयी। मौजूदा स्थिति की चर्चा की गयी। फिर, विधालय को आदर्श विधालय बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए विधालय में व्याप्त कमियों को दूर करने के लिए सभी उच्चाधिकारियों को ज्ञांपन
सौंपने एवं शिक्षकों को सहयोग करने का निर्णय लिया गया। चर्चा के दौरान यह बात सामने आई कि विधालय में कुल कक्षा 8 है और शिक्षक केवल 4 हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। शौचालय, बाॅन्डी वाल, किचन शैड, बर्तन, छा़त्रवृति आदि का घोर अभाव है। बैठक की अध्यक्षता एसएमसी के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद यादव ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से समर्पण के सचिव इन्द्रमणि साहू, प्रधानाध्यापक रविन्द्र यादव, संजय कुमार यादव, जसवा देवी, रेखा देवी, सुनिता देवी, मुनिया देवी, विरेन्द्र यादव, रामचंद्र यादव, बाल संसद के सदस्य राहुल कुमार राणा, उप मुखिया उमेश यादव, बसंती देवी, क्रेज के तुलसी कुमार साव, भगिया देवी, गीता कुमारी चैरसिया, सरोज कुमारी, अमोला देवी, गजाधर कुमार आदि उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment