बाल अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं बाल मजदूरी प्रथा को समाप्त करने के उद्देश्य से संस्था समर्पण एवं चाइल्डलाईन की ओर सेे बाल मजदूर विरोधी दिवस के अवसर पर लरियाडीह एवं जयनगर में स्कूली बच्चों के साथ विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चाइल्ड लाईन के आशीष कुमार ने कहा कि जब कोई बच्चा बीमार और अकेला हो, बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा यदि गुम हो गया हो, उत्पीड़न के शिकार हों तो आप ऐसे मामले को भी 1098 पर दर्ज कराया जा सकता है। यह 24 घंटे चलने वाली एक टाॅल फ्री नंबर है।
इसके बाद बच्चों ने अपनी मन की बात एवं सपनों को कागज के टुकड़ों पर पेंटिंग, निबंधन, स्लोगन एवं भाषण के माध्यम से व्यक्त की। इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों में रश्मि कुमारी, शाम्भवी, चंद्रकला मालाकार, सोनम ंिसंह, सौम्या सिंह, क्रांति कुमारी, मीरा कुमारी, कुमार आशुतोष, प्रिंस कुमार, विवेव कुमार, प्रेम राज आदि दर्जनों बच्चों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment