Friday, September 6, 2013

nukkad natak for awareness.



सांस्कृतिक संस्था समर्पण के कला जत्था द्वारा कोडरमा जिला अंतर्गत सतगावां, डोमचांच, मरकच्चो एवं जयनगर प्रखंड अंतर्गत कुल 51 प्रमुख स्थलों/गांवों में क्षेत्रीय भाषा में नुक्कड़ नाटक एवं गीत-ंउचयसंगीत के माध्यम से लोगों को विकासषील योजनाओं व नीतियों की जानकारी दी गयी।  पिछले साल 120 प्रमुख स्थलों पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को मनोरंजक तरीके से योजनाओं की जानकारी दी गयी थी। इस साल इस कार्यक्रम के तहत लोगों को मनरेगा, नषापान के दुष्परिणाम, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाड़ली योजना, सूचनाधिकार अधिनियम, वनाधिकार कानून, डायन, जननी सुरक्षा योजना, सेवा देने की गारंटी अधिनियम, दहेज, बाल विवाह आदि की जानकारी दी गयी। संस्था द्वारा यह कार्यक्रम पिछले 8 वर्षो से किया जा रहा है। जिससे लोगों में जागरूकता आ रही है और उनकी पहुंच योजनाओं तक हो रही है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अलावे स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों की भुमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का संचालन व नेतृत्व संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू एवं रंगकर्मी डीएमडी अल्गुन्दिया के द्वारा किया गया। कलाकारों में मुख्य रूप से राज किषोर सिंह, बसंती, मेरियन, मोनू, जितेन्द्र सिंह, मण्डे, रिंकी कुमारी, नागेष्वर सिंह, गौतम कुमार, मंगर पंडित आदि की भुमिका सराहनीय रही।





No comments:

Post a Comment