Saturday, September 21, 2013

लोकतंत्र में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने हेतु प्रखंडस्तरीय बाल संसद का आयोजन





बाल अधिकार जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वयं सेवी संस्था समर्पण एवं जागो फाउंडेषन के संयुक्त तत्वावधान में लोकतंत्र में बच्चों की भागीदारी बढ़ाने हेतु प्रखंडस्तरीय बाल संसद का आयोजन किया गया। जिसमें इंदरवा एवं लोकाई पंचायत के 7 मध्य विधालयों के बाल संसदों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बालेष्वर राम, विषिष्ठ अतिथि क्रेज के राज्य समन्वयक जेरोम जेराल्ड कुजूर, प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र, स्कूल प्रबंधन समिति के ईष्वर राम, समर्पण के सचिव इन्द्रमणि साहू एवं रंगकर्मी डीएमडी अल्गुन्दिया आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अतिथियों ने बच्चों को संबोधित किया वहीं दूसरे सत्र में बच्चों द्वारा  संसदीय सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें अध्यक्ष की भुमिका में पंकज कुमार, प्रधान मंत्री करिष्मा कुमारी, स्वास्थ्य एवं पोषाहार मंत्री लक्ष्मी कुमारी, जल मंत्री विकास कुमार, बागवानी एवं पर्यावरण मंत्री गुडिया कुमारी एवं विपक्ष की भुमिका में नीतु कुमारी, सुनैना कुमारी, कालिका कुमारी, रेखा कुमारी, तेजनी कुमारी एवं रिंकी कुमारी आदि की भुमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के माध्यम से मध्याहन भोजन, शौचालय, चाहरदिवारी, पेयजल, पौषाक आदि सहित कई मामले उठाये गये।

No comments:

Post a Comment