समर्पण की ओर से लोकाई बिरहोर टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी बनाने हेतु आम सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता लोकाई के मुखिया चमारी साव ने किया। मुखिया चमारी साव ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र अब खिचड़ी केंद्र नहीं बल्कि, बच्चों के लिए प्री नर्सरी स्कूल है। जहां, बच्चे सुरक्षित एवं बेहिचक होकर खेल-खेल में षिक्षा एवं पोषाहार प्राप्त करता है। उन्होंने उपस्थित सभी अभिभावकों से नियमित रूप से बच्चों को आंगनबाड़ी भेजने की अपील की।
वहीं, संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि 0-6 आयुवर्ग तक के बच्चों की स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति को बढ़ाने, बच्चों के समुचित मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक आधार की रचना करने, बाल मृत्यू दर, कुपोषण तथा ड्रॉप आउट की दर को कम करने, माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी देने एवं स्कूलपूर्व षिक्षा सुनिष्चित करने हेतु आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र को संस्था समर्पण के द्वारा मॉडल बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आप सभी सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में समर्पण के बसंती देवी, ओमप्रकाष सिंह, सीएसआरडी, महाराष्ट्र से इंटरेंसशीप करने आये संगापाल चौधरी, प्रषांत चिट्टे, आंगनबाड़ी सेविका सोनी देवी, पोषण सखी पूनम सिंह, गुडिया देवी, अनिता देवी, शीला देवी, रेखा देवी, रिंकी बिरहोरिन, बेबी देवी, सुमा बिरहोरिन, राजू साव, भुटका बिरहोर, रोहन बिरहोर, मिथुन बिरहोर सहित कई लोग उपस्थित थे।
वहीं, संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि 0-6 आयुवर्ग तक के बच्चों की स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति को बढ़ाने, बच्चों के समुचित मानसिक, शारीरिक एवं सामाजिक आधार की रचना करने, बाल मृत्यू दर, कुपोषण तथा ड्रॉप आउट की दर को कम करने, माताओं को स्वास्थ्य एवं पोषण की जानकारी देने एवं स्कूलपूर्व षिक्षा सुनिष्चित करने हेतु आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस केंद्र को संस्था समर्पण के द्वारा मॉडल बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए आप सभी सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में समर्पण के बसंती देवी, ओमप्रकाष सिंह, सीएसआरडी, महाराष्ट्र से इंटरेंसशीप करने आये संगापाल चौधरी, प्रषांत चिट्टे, आंगनबाड़ी सेविका सोनी देवी, पोषण सखी पूनम सिंह, गुडिया देवी, अनिता देवी, शीला देवी, रेखा देवी, रिंकी बिरहोरिन, बेबी देवी, सुमा बिरहोरिन, राजू साव, भुटका बिरहोर, रोहन बिरहोर, मिथुन बिरहोर सहित कई लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment