Sunday, September 6, 2015

कार्यक्रम में गाय, माय और धरती की रक्षा करने एवं श्रीविधि से खेती करने पर बल

स्वयंसेवी संस्था समर्पण की ओर से महेषमराय गांव में आयोजित कृषि विषेषज्ञों के साथ सहमिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यदुवंषी किसान क्लब के सदस्यों के अलावे ग्रामीणों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विषेषज्ञ राम किषुन संुडी ने कहा कि जीवन में स्थायी खुषी लाने का एक अच्छा माध्यम खेती है। उन्होंने गाय, माय और धरती की रक्षा करने एवं श्रीविधि से खेती करने पर बल दिया।
समर्पण के उत्प्रेरक जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि किसान यदि बैंक से मिलने वाली ऋण का सदुपयोग करें, तो दुनिया में आगे निकलने से हमें कोई नहीं रोक सकता।  उन्होंने केसीसी, जेएलजी, डब्ल्यूएसएचजी, जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष मुंषी यादव, सचिव अंजन कुमार, सुरेन्द्र यादव सहित कई लोगो ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment