स्वयंसेवी संस्था समर्पण की ओर से स्थानीय वर्णवाल धर्मषाला में आनंददायी षिक्षा के विविध आयामों को लेकर एकदिवसीय क्षमतावर्द्धन कार्यषाला का आयोजन किया गया। कार्यषाला में मुख्य रूप से विधालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, षिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविका एवं संस्था के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यषाला में प्रषिक्षक के रूप में गिरिडीह जिला के जिला साधनसेवी अरूण कुमार शर्मा ने आनंददायी षिक्षा एवं प्रयास कार्यक्रमों के विविध आयामों की जानकारी दी। उन्होंने अभिभावक षिक्षक संवाद, विधालय के ढांचागत सुविधा, षिक्षकों का बालमैत्री व्यवहार, बच्चों की शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक सुरक्षा, स्वास्थ्य, सफाई, व्यक्तिगत देखरेख,
नियमित दैनिक गतिविधि आदि बिन्दुओं पर प्रकाष डाला। उन्होंने कहा कि विधालय के प्रति बच्चों का आकर्षक बनाये रखने के लिए एसएमसी की सक्रियता जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम अपने व्यवहार व कार्यषैली में परिवर्तन लाकर बच्चों के अधिकारों को सुनिष्चित कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment