Friday, May 2, 2014

रेभनाडीह गांव में कृष्णा किसान क्लब का उद्घाटन

जयनगरः 25 अप्रैल। स्वयंसेवी संस्था समर्पण एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में आज हीरोडीह पंचायत के रेभनाडीह गांव में कृष्णा किसान क्लब का उद्घाटन पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र यादव ने किया। 
पंसस अर्जून चैधरी ने कहा कि किसान के जागरूक नहीं रहने के कारण आज कृषि क्षेत्र का पैसा सरकार को वापस जा रहा है। 

संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि जिससे गांव-समाज और परिवार में समृद्धि और खुषहाली आती हैै, वही आज सबसे ज्यादा उपेक्षित है जैसे-गाय, माय और धरती। इसी को सम्बर्द्धित व संरक्षित करने के उद्देष्य से गांव-गांव में किसान क्लब बनाया जा रहा है। क्लब के जरिये सही ज्ञान, अनुषासन, योजनाओं का क्रियान्वयन एवं कम पूंजी, कम परिश्रम एवं कम पानी में अधिक से अधिक फसल व कमाई का तरीका व तकनीक के जरिए गांव का सर्वांगीण विकास किया जायेगा।
www.samarpanjharkhand.org
www.facebook.com/samarpanjharkhand

No comments:

Post a Comment