Friday, May 30, 2014

Dist level consultation prog on Child trafficking and protection.


महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए सिलाई-बुनाई का प्रशिक्षण

महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से संस्था समर्पण के द्वारा
इस साल पलामू एवं गढ़वा जिले के  400 महिलाओं को सिलाई-बुनाई का 25 दिवसीय  प्रशिक्षण देने के उपरांत उन्हें सर्टिफिकेट  दिया गया. प्रशिक्षण  के उपरांत लेबर डिपार्टमेंट की ओर से सभी महिलाओं को सिलाई मशीन भी दिया गया है. सभी स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर है. 

Thursday, May 8, 2014

फिर दुबारा बंगलूरू या किसी अन्य महानगर नहीं जाना है। यदि अच्छा स्कूल में हमारा नाम लिखा दिया जाये तो हम जरूर पढेंगे-डोमचांच के 9 बच्चों का byan.

कोडरमाः  बेंगलूरू के कोल्स पार्क इलाके में पानी-पूरी बेचने वाले झारखंड के कुल 12 बच्चों को लेकर कोडरमा जिला प्रषासन की टीम लौटी  उक्त 12 बच्चों में से 9 बच्चा कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के विभिन्न गांवों के हैं। शेष 2 बच्चा गिरिडीह और 1 बच्चा जामताड़ा जिला का है। सभी बच्चों की उम्र 12 से 20 साल के बीच है। अपना इलाका और जिला लौटने के बाद सभी बच्चे काफी खुष नजर आ रहे हैं। बच्चे फिर दुबारा बंगलूरू या किसी अन्य महानगर नहीं जाना जा रहे है। बच्चों का कहना है कि मां-पिताजी यदि पढायेंगे तो जरूर पढेंगे। कुछ बच्चों ने कहा कि पढ़ाई का कुछ साधन ही नहीं है तो पढ़ेंगे कहां? यदि अच्छा स्कूल में हमारा नाम लिखा दिया जायेगा तो हम जरूर पढेंगे।
बच्चों से प्रतिदिन 10 से 12 घंटे काम लिया जा रहा था। बताया जाता है कि सभी बच्चो वहां बंधुवा मजदूरी की तरह कार्य कर रहे थे। इन्हें रहने के लिए एक छोटा सा कमरा दिया गया था। वह भी बिना किसी सुविधा के। दिन भर कार्य करने के बाद ये लड़के जमीन पर ही सो जाया करते थे। कुछ बच्चों ने बताया कि पानी-पूरी कम बेचने या हिसाब में गड़बड़ी होने पर मालिक द्वारा मारपीट भी किया जाता था।
कोडरमा में बाल अधिकारों के मुद्दे पर काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था समर्पण ने सभी तरह के तथ्यों का संकलन करते हुए जिला प्रषासन को सूचित किया और लगातार जिला प्रषासन पर दवाब बनाकर बच्चों को सकुषल वापसी के लिए बाध्य किया। एक सप्ताह के बाद जिला प्रषासन इस मामले में गंभीर हुए और टीम गठित कर बच्चों को लाने के लिए बेंगलूरू भेजा गया। जो कल लौटी है।

जिला प्रषासन की ओर से यदि इन बच्चों का पुनर्वास की व्यवस्था तरीके से नहीं किया गया तो संभावना है कि फिर ये बच्चे बाहर काम करने चले जायें। जिससे उनका बचपन और बाल अधिकारों का हनन होगा।  बच्चों के संबंधित गांव डोमचांच के बीहड़ जंगलों के बीच बसा हुआ है। जहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। लगभग सभी विधालयों व आंगनबाड़ी की स्थिति काफी लचर है। उन इलाकों में जिला प्रषासन की ओर से स्कूलों या आंगनबाड़ी केंद्रों का माॅनिटरिंग नहीं होती है। कई स्कूलों में मध्यान भोजन 6-6 माह से बंद है। परिवार में गरीबी, लचारी और भुखमरी के कारणों के साथ-साथ स्कूलों की लापरवाही से भी बच्चा बाहर काम करने जाने को बाध्य हुए हैं।  डोमचांच के जंगलों में बसे दर्जनों गांवों के बच्चों के भविष्य को लेकर जिला प्रषासन को खासे पहल करना चाहिए। samarpan प्रषासन को अपेक्षित सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

Wednesday, May 7, 2014

बाल सभा मे अपनी ज़िंदगी गढ़ते नावाडीह ( कोडरमा) के बच्चे.

समर्पण द्वारा आयोजित बाल सभा मे अपनी ज़िंदगी गढ़ते नावाडीह ( कोडरमा) के बच्चे.
Add caption

Saturday, May 3, 2014

बसघरवा गावं मे बाल सभा का आयोजन

समर्पण के द्वारा कोडरमा के बसघरवा गावं मे बाल सभा
का आयोजन कर कुछ आवशयक टीप्स दिया गया

Friday, May 2, 2014

रेभनाडीह गांव में कृष्णा किसान क्लब का उद्घाटन

जयनगरः 25 अप्रैल। स्वयंसेवी संस्था समर्पण एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में आज हीरोडीह पंचायत के रेभनाडीह गांव में कृष्णा किसान क्लब का उद्घाटन पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र यादव ने किया। 
पंसस अर्जून चैधरी ने कहा कि किसान के जागरूक नहीं रहने के कारण आज कृषि क्षेत्र का पैसा सरकार को वापस जा रहा है। 

संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि जिससे गांव-समाज और परिवार में समृद्धि और खुषहाली आती हैै, वही आज सबसे ज्यादा उपेक्षित है जैसे-गाय, माय और धरती। इसी को सम्बर्द्धित व संरक्षित करने के उद्देष्य से गांव-गांव में किसान क्लब बनाया जा रहा है। क्लब के जरिये सही ज्ञान, अनुषासन, योजनाओं का क्रियान्वयन एवं कम पूंजी, कम परिश्रम एवं कम पानी में अधिक से अधिक फसल व कमाई का तरीका व तकनीक के जरिए गांव का सर्वांगीण विकास किया जायेगा।
www.samarpanjharkhand.org
www.facebook.com/samarpanjharkhand