जयनगरः 17 मार्च। स्वयंसेवी संस्था समर्पण एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वावधान में कृषि विज्ञान केंद्र में आजाद किसान क्लब, टुड़मी, डा0 अम्बेदकर किसान क्लब, प्रतापपुर एवं प्रगति किसान क्लब, रघुनियाडीह के सदस्यों का एकदिवसीय आधारस्तरीय परिचयात्मक प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम भास्कर मिर्धा, कृषि वैज्ञानिक चंचिला कुमारी, संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू आदि उपस्थित थे।
प्रषिक्षण में क्लब क्या है, क्लब की क्या भुमिका होगी, क्लब का उद्देष्य क्या होना चाहिए, क्लब की शक्ति व रणनीति क्या-क्या होगा, क्लब कैसे आगे बढेगा आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। डीडीएम भास्कर मिर्धा ने बैंक से डिफ्ाॅल्टर नहीं होने एवं ऋण का सही-सही सदुपयोग करने की बात कही। उन्होंने सामुहिक निर्णय और सामुहिक खेती पर विषेष बल दिया और कहा कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की राषि जो जनता का ही है, आज वापस हो रहा है, इसे वापस नहीं होने देने के तरीकों पर चर्चा की।
कृषि वैज्ञानिक चंचिला कुमारी ने खेती के क्षेत्र में आये बदलाव एवं अपनाये जा रहे नई-नई तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने विस्तार से कम पूंजी, कम श्रम, कम संसाधनों एवं जैविक खेती करने के तरीकों की जानकारी विस्तार से दी।
संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने क्लबों के रख-रखाव, लेखा पंजी का संधारण, विभागों व अन्य वितीय संस्थानों के साथ जुड़ने व लाभ उठाने की विधि की जानकारी दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुंषी साव, राजेन्द्र दास, कुर्बान अंसारी, आषीष कुमार, नारायण शर्मा, सतीष मालाकार, मंजू देवी, मीना देवी सहित 42 किसानों ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment