Tuesday, August 9, 2016

कोडरमा में प्रारंभ हुआ चाइल्डलाइन

चाइल्डलाइन.1098 भारत सरकार के सहयोग से 24 घंटे चलनेवाली निःशुल्क आपातकालीन फोन व पहुंच सेवा है। यह उन बच्चों के लिए है जिन्हें देखभाल और सुरक्षा की जरूरत है। जब कभी भी आपको कोई बच्चा मानसिक, आर्थिक, शारीरिक एवं भावनात्मक रूप से शोषित व प्रताड़ित होता हुआ दिखे तो फोन करें 1098। जब बाल विवाह हो, बाल श्रम कराया जा रहा हो, बाल यौन शोषण के शिकार हो रहा हो या उन्हें न्याय की जरूरत हो, बाल व्यापर या बाल पलायन हो रहा हो या होने वाला हो, कोई बच्चा बीमार और अकेला हो, किसी बच्चे को आश्रय की जरूरत हो, कोई बच्चा छूट गया हो या गुम हो गया हो, कोई बच्चा पिट रहा हो, काम करवा कर बच्चे को उसकी मजदूरी न दी गयी हो, रास्ते पर किसी बच्चे का उत्पीड़न हो रहा हो, कानूनी विवाद में उलझे हुए हों, शिक्षा या विधालय संबंधी समस्या से बच्चे प्रभावित
हों, आपदा में बच्चे फंसे हों.........................तो आप फोल करें 1098।

No comments:

Post a Comment