समर्पण के द्वारा सहेबाडीह में समेकित एवं जैविक खेती को लेकर एकदिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अम्बेदकर किसान क्लब एवं ममता महिला मंडल के सभी सदस्यों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक आर. पी. दास, संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू, कृषि विषेषज्ञ सुरेन्द्र राम, बायफ के बैजनाथ राम एवं प्रधानाध्यापक सरस्वती जोंगो आदि मौजूद थे।
कार्यषाला को संबोधित करते हुए शाखा प्रबंधक श्री दास ने बैंक से मिलने वाली सुविधाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि ऋण का सदुपयोग से व्यक्ति का विकास संभव है। उन्होंने कहा कि किसान क्लब और महिला मंडल के बेहतर कार्य से हम अपने गांव व समाज को पलायन, बेरोजगारी और कुपोषण की बीमारी से मुक्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में स्थायी खुषी लाने का एक अच्छा माध्यम खेती है।
संस्था सचिव इन्द्रमणि साहू ने कहा कि किसान देष की रीढ़ है। इस रीढ़ को सषक्त करने के उद्देष्य से क्लब के सदस्यों को प्रषिक्षित की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन-जिन गांवों में क्लब के द्वारा पहल हुआ है वहां का तस्वीर में परिवर्तन आया है।
No comments:
Post a Comment