डोमचांच प्रखंड के बंगाखलार, ढाब एवं ढोढ़ाकोला पंचायत के गांवों में संस्था समर्पण की ओर से नुक्कड़ नाटक
के माध्यम से शैक्षणिक वातावरण निर्माण एवं ग्रामीण समस्याओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलाकारों ने गीत-नाट्य के माध्यम से आज बंगाखलार, नावाडीह एवं ढाब गांव में भविष्य का सौदा नामक नाटक प्रस्तुत कर बच्चों को स्कूल भेजने एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
कलाकारों में रामकिषोर सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजू सिंह, आषा देवी, नागेष्वर तुरी, मीना बनर्जी, रवि, मोनू, विजय यादव आदि की भुमिका सराहनीय रही।
के माध्यम से शैक्षणिक वातावरण निर्माण एवं ग्रामीण समस्याओं को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कलाकारों ने गीत-नाट्य के माध्यम से आज बंगाखलार, नावाडीह एवं ढाब गांव में भविष्य का सौदा नामक नाटक प्रस्तुत कर बच्चों को स्कूल भेजने एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
कलाकारों में रामकिषोर सिंह, जितेन्द्र सिंह, राजू सिंह, आषा देवी, नागेष्वर तुरी, मीना बनर्जी, रवि, मोनू, विजय यादव आदि की भुमिका सराहनीय रही।
No comments:
Post a Comment