Sunday, August 2, 2020

मछली बीज देकर लोगों को आयवर्धन के लिए प्रोत्साहित किया...

माइका-माइंस क्षेत्र में ऐसे कई छोटे-बड़े तलाब और पोखरा है. जहाँ मछली पालन किया जा सकता है. लोग मछली पालन करना भी चाहते हैं परन्तु कोविड-19 एवं लॉकडाउन की वजह से लोगों के पास फ़िलहाल पूंजी नहीं है. इसी संकट को देखते हुए संस्था समर्पण एवं पीएचएफ की ओर से डोमचांच प्रखंड के कबराबूट एवं नावाडीह गाँव के तालाबों में मछली का बीज देकर लोगों को आयवर्धन के लिए प्रोत्साहित किया गया. 

Sunday, June 21, 2020

Preparation of Bed (Sowing)

Preparation of Bed (Sowing) and tips on spacing, sowing and growing for planting of crops and gardening in mica-mines area of Koderma..