Wednesday, August 14, 2013

आज सबसे ज्यादा उपेक्षित किसान और दिग्भ्रमित युवा वर्ग ही है - गणपत यादव

संस्था समर्पण, नाबार्ड एवं बैंक आफ इंडिया के पिपचो शाखा के संयुक्त तत्वावधान में बाघमारा गांव में गठित आदर्ष किसान क्लब का उद्घाटन रूपायडीह पंचायत के मुखिया गणपत यादव ने फीता काटकर किया गया। मौके पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया गणपत यादव ने कहा कि किसान और जवान ही देष की री-सजय़ है। लेकिन आज सबसे ज्यादा उपेक्षित किसान और दिग्भ्रमित युवा वर्ग ही है। उन्हें इस दषा से उबारने के लिए ही गांव-गांव में किसान क्लब का ग-सजय़न किया जा रहा है। उन्होंने संस्था एवं नाबार्ड के कार्या की सराहना करते हुए कहा कि किसान क्लब जितना सषक्त होगा हमारी कृषि व्यवस्था उतनी ही सुदृ-सजय होगी।
विषय प्रवेष कराते हुए संस्था सचिव इन्द्रमणि ने कहा कि खेती ही एक ऐसा क्षेत्र है जो हमें स्थायी विकास की दिषा में ले जाता है। उन्होंने कहा कि लोग आपाधापी में रोज नये-नये तकनीक और विधि अपना रहे हैं। उन्होंने इसके खतरे को भी इंकित करते हुए कहा कि विज्ञान वरदान भी है और अभिषाप भी। हमें एक हद तक ही इस तकनीक और विधि को अपनाना है और खेती परंपरा को कायम रखना है। उन्होंने किसान क्लब की महता पर प्रकाष डालते हुए कहा कि लोग रोजगार की तलाष में मुंबई, दिल्ली, सुरत आदि महानगरों में जाते हैं। जबकि, खेती को एक उधोग या अवसर के रूप में नहीं देख रहे हैं। खेती के क्षेत्र में विकास और तरक्की के असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के चक्कर में न पडं बल्कि पारंपरिक तरीके को ही आधुनिक रूप देकर हम अपनी फसल को कई गुणा ब-सजय़ा सकते हैं। उन्होंने क्लब के रख-रखाव, संचालन के लिए आवष्यक मार्गदर्षन किया एवं क्लब को संस्था समर्पण, नाबार्ड एवं बैंक से मिलने वाली सुविधाओं को भी विस्तार से रखा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपमुखिया विरेन्द्र यादव, समाजसेवी केदार यादव, शक्ति कुमार गुप्ता, मनोज यादव, मोहन यादव अवध किषोर गुप्ता, संतोष यादव, प्रमेष्वर यादव, बिगन महतो, प्रदीप कुमार, उत्क्रमित प्राथमिक विधालय के प्रधानाघ्यापिका संतोषी कुमारी, गणेष महतो, नंदकिषोर गुप्ता, सचिन कुमार गुप्ता, विवेकानंद यादव, दिनेष यादव, सुनिल यादव, रामावतार यादव, प्रखंड समन्वयक आषीष कुमार, एजाज खान आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञांपन शक्ति कुमार गुप्ता ने किया।