कोडरमाः 04 मई। कैम्पैन फाॅर राईट टू एडूकेषन इन झारखंड (क्रेज) एवं स्वयं सेवी संस्था समर्पण के संयुक्त तत्वावधान में आज पंचायत भवन, लोकाई में बच्चों की अपील कार्यक्रम के तहत प्रेस काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस काॅन्फ्रेंस में इंदरवा, पांडेयडीह एवं लोकाई पंचायत के 10 विभिन्न विधालयों के छात्र-छात्रओं ने भाग लिया एवं अपने-अपने विधालयों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक रखते हुए स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रषासन से विधालय की व्यवस्था को सुधारने की मांग की।
रतिथम्भाई, लोकाई, चितरपुर, सलैयडीह, बसघरवा, बलरोटांड, नावाडीह, झरीटांड आदि स्कूलों के बच्चों ने अपने प्रधानाध्यापक, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधिगण, स्कूल प्रबंधन समिति, प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, उपायुक्त, क्षेत्रीय उप निदेषक, षिक्षा, उतरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग, षिक्षा सचिव, झारखंड सरकार, रांची एवं राज्यपाल के नाम हम बच्चों की अपील नाम से ज्ञांपन तैयार किया है एवं उन्हें डाक द्वारा भेजने का काम किया जा रहा है।
काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बच्चों ने कहा कि उक्त गांवों के विधालयों में हम छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय है पर पानी की व्यस्था नहीं है। जिसके वजह से शौचालय का उपयोग हमलोग नहीं कर पाते हैं। हम छात्र की उपस्थिति के अनुसार हमारे विधालय में षिक्षकों की संख्या कम है। जिसके वजह से पढ़ाई ढंग से नहीं हो पाती है। हम छात्र-छात्रों के लिए बैठने के लिए जरूरी संसाधन नहीं हैं। नीचे में बैठकर पढ़ाई करना पड़़ रहा है। कुछ विधालयों में उच्चे क्लास के लिए टेबल-बैंच है पर छोटे बच्चे-बच्चियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लगभग सभी विधालयों में खेलकूद सामग्री नहीं है। थोड़ा बहुत है भी तो यह पर्याप्त नहीं है। जिस वजह से हम सभी छात्र खेल नहीं पाते हैं। हमारे विधालय में विषयवार षिक्षक का भी घोर अभाव है। जिस वजह से हमलोगों का सिलेबस साल में पूरा नहीं हो पाता है। बच्चों ने यह भी कहा कि हमारे विधालय में मध्यान भोजन प्रतिदिन तो पकता है लेकिन मेनू के हिसाब से नहीं। मध्यान भोजन की गुणवता एवं मात्रा भी सही नहीं रहता है। इस संबंध में षिक्षकों से बात करने पर कहते हैं कि मेनू के अनुसार सरकार राषि ही नहीं देती है तो हमलोग मेनू के हिसाब से खाना कहां से दें। बच्चों ने यह भी सवाल उठाया कि कुछ स्कूलों में एसएमसी की नियमित बैठक कभी नहीं होता है। जिस वजह से विधालय संचालन जैसे-तैसे हो रहा है। कुछ विधालयों में विषेष आवष्यकता वाले बच्चें भी हैं लेकिन उनके लिए रैम्प की व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही शौचालय उनके अनुकूल बनाया गया है। बच्चों ने अपने दर्द का ब्यां करते हुए कहा कि इस तरह अनेकों समस्याओं का सामना प्रतिदिन हम गरीब बच्चों को करना पड़ता है। अमीरों के बच्चें अच्छे स्कूलों में जाते हैं और हमलोगों की परवाह कोई नहीं करते हैं।
इस प्रेस क्राॅन्फ्रेंस को मुख्य रूप से करिष्मा कुमारी, पूजा कुमारी, पंकज कुमार एवं राजेष कुमार ने सूरज कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, करीना कुमारी, प्रितम कुमार, अजय कुमार, पंकज, नीलम कुमारी, अंजली कुमारी, सोनी कुमारी, राजेष कुमार आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्पण एवं क्रेज के इन्द्रमणि साहू, मेरियन सोरेन, बसंती देवी, सुनिता देवी, आषिष कुमार, विजय राम आदि का योगदान सराहनीय रहा।
रतिथम्भाई, लोकाई, चितरपुर, सलैयडीह, बसघरवा, बलरोटांड, नावाडीह, झरीटांड आदि स्कूलों के बच्चों ने अपने प्रधानाध्यापक, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधिगण, स्कूल प्रबंधन समिति, प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, जिला षिक्षा अधीक्षक, उपायुक्त, क्षेत्रीय उप निदेषक, षिक्षा, उतरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग, षिक्षा सचिव, झारखंड सरकार, रांची एवं राज्यपाल के नाम हम बच्चों की अपील नाम से ज्ञांपन तैयार किया है एवं उन्हें डाक द्वारा भेजने का काम किया जा रहा है।
काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बच्चों ने कहा कि उक्त गांवों के विधालयों में हम छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय है पर पानी की व्यस्था नहीं है। जिसके वजह से शौचालय का उपयोग हमलोग नहीं कर पाते हैं। हम छात्र की उपस्थिति के अनुसार हमारे विधालय में षिक्षकों की संख्या कम है। जिसके वजह से पढ़ाई ढंग से नहीं हो पाती है। हम छात्र-छात्रों के लिए बैठने के लिए जरूरी संसाधन नहीं हैं। नीचे में बैठकर पढ़ाई करना पड़़ रहा है। कुछ विधालयों में उच्चे क्लास के लिए टेबल-बैंच है पर छोटे बच्चे-बच्चियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। लगभग सभी विधालयों में खेलकूद सामग्री नहीं है। थोड़ा बहुत है भी तो यह पर्याप्त नहीं है। जिस वजह से हम सभी छात्र खेल नहीं पाते हैं। हमारे विधालय में विषयवार षिक्षक का भी घोर अभाव है। जिस वजह से हमलोगों का सिलेबस साल में पूरा नहीं हो पाता है। बच्चों ने यह भी कहा कि हमारे विधालय में मध्यान भोजन प्रतिदिन तो पकता है लेकिन मेनू के हिसाब से नहीं। मध्यान भोजन की गुणवता एवं मात्रा भी सही नहीं रहता है। इस संबंध में षिक्षकों से बात करने पर कहते हैं कि मेनू के अनुसार सरकार राषि ही नहीं देती है तो हमलोग मेनू के हिसाब से खाना कहां से दें। बच्चों ने यह भी सवाल उठाया कि कुछ स्कूलों में एसएमसी की नियमित बैठक कभी नहीं होता है। जिस वजह से विधालय संचालन जैसे-तैसे हो रहा है। कुछ विधालयों में विषेष आवष्यकता वाले बच्चें भी हैं लेकिन उनके लिए रैम्प की व्यवस्था नहीं की गयी है और न ही शौचालय उनके अनुकूल बनाया गया है। बच्चों ने अपने दर्द का ब्यां करते हुए कहा कि इस तरह अनेकों समस्याओं का सामना प्रतिदिन हम गरीब बच्चों को करना पड़ता है। अमीरों के बच्चें अच्छे स्कूलों में जाते हैं और हमलोगों की परवाह कोई नहीं करते हैं।
इस प्रेस क्राॅन्फ्रेंस को मुख्य रूप से करिष्मा कुमारी, पूजा कुमारी, पंकज कुमार एवं राजेष कुमार ने सूरज कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, करीना कुमारी, प्रितम कुमार, अजय कुमार, पंकज, नीलम कुमारी, अंजली कुमारी, सोनी कुमारी, राजेष कुमार आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समर्पण एवं क्रेज के इन्द्रमणि साहू, मेरियन सोरेन, बसंती देवी, सुनिता देवी, आषिष कुमार, विजय राम आदि का योगदान सराहनीय रहा।